scorecardresearch
 

बुलडोजर लेकर दबिश देने पहुंची पुलिस... गैंगरेप के आरोपियों ने खुद थाने आकर कर दिया सरेंडर

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले (Ambedkarnagar) में गैंगरेप (Gangrape) के 5 आरोपियों ने बुलडोजर (Bulldozer) के डर से खुद थाने में आकर सरेंडर कर दिया. दरअसल, यहां गैंगरेप (Gang rape) के पांच आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी. जब पुलिस बुलडोजर लेकर आरोपियों के घर पहुंची तो 12 घंटे बाद आरोपी खुद थाने पहुंच गए.

Advertisement
X
गैंगरेप के आरोपियों ने खुद थाने आकर कर दिया सरेंडर. (Photo: Video Grab)
गैंगरेप के आरोपियों ने खुद थाने आकर कर दिया सरेंडर. (Photo: Video Grab)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले का मामला
  • फरार चल रहे थे गैंगरेप के पांच आरोपी

उत्तर प्रदेश में बुलडोजर का खौफ अपराधियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आज अंबेडकरनगर जिले में बुलडोजर के डर से गैंगरेप के आरोपियों ने खुद थाने पर आकर सरेंडर कर दिया. गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस बुलडोजर भी ले गई थी. गांव में पुलिस ने अनांउसमेंट कर चेतावनी दी. इसके बाद आरोपियों के परिजनों ने आरोपियों से बात की. कुछ घंटों बाद आरोपियों ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: तीन दिन में योगी की ताबड़तोड़ 'बुलडोजर कार्रवाई', नोएडा के बाद प्रयागराज में हटाया अवैध कब्जा

अंबेडकरनगर जिले के थाना क्षेत्र जैतपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ 6 युवकों ने 29 मार्च को गैंगरेप कर दिया था. आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था. पीड़िता को जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी. इसके बाद पीड़िता के पिता ने 6 नामजद आरोपियों के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की. जैतपुर पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बाकी 5 आरोपी फरार थे. गैंगरेप के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि सभी आरोपी अपने घर पर हैं. उन्होंने घर के आगे बैरीकेडिंग कर रखी है. इस पर पुलिस बुलडोजर लेकर गांव पहुंची और एनाउंसमेंट कर चेतावनी दी.

Advertisement

Yogi 2.0 सरकार का खौफ: बुलडोजर के डर से 14 दिन में 50 से ज्यादा अपराधियों ने किया सरेंडर

पुलिस ने स्थानीय लोगों को भी चेतावनी दी कि जो भी आरोपियों की मदद करेगा, वो भी दोषी माना जाएगा. कुछ घंटों बाद पांचों आरोपी थाने पहुंच गए और आत्मसमर्पण कर दिया. अंबेडकरनगर के SP आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि गैंगरेप की घटना में पांच अभियुक्त शेष थे, जिनकी गिरफ्तारी की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस एक जेसीबी साथ लेकर दबिश देने गई. उस जेसीबी के प्रभाव से सारे अभियुक्तों ने 12 घंटे के अंदर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. 

बिजनौर में हत्या के आरोपी के घर गरजा 'बाबा का बुलडोजर'... अवैध निर्माण गिराए

यूपी के बिजनौर में भी आज बाबा का बुलडोजर जमकर गरजा. यहां हत्या के आरोपी ग्राम समाज की जमीन पर मकान बना रहे थे, जिसे प्रशासन ने अपनी देखरेख में बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया. करीब 1 घंटे तक अतिक्रमण हटाया गया.

26 मार्च को ग्राम सवाहेड़ी में खेत समतल करने वाले लकड़ी के पाठे को लेकर रामबहादुर और देवेंद्र सिंह के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद राम बहादुर ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर दिनदहाड़े गोलियों खेत पर ही देवेंद्र सिंह की हत्या कर दी थी. देवेंद्र सिंह के बेटे भी गोली लगने से घायल हो गए थे. उनका इलाज मेरठ में चल रहा है. पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: सपा विधायक नाहिद हसन के चाचाओं पर एक्शन, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

बिजनौर के SP सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि हत्या के आरोपी रामबहादुर और उनके बेटे नवनीत ग्राम समाज की जमीन पर मकान बनवा रहे थे, जिसे पुलिस व प्रशासन की टीम ने आज बुलडोजर लेकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. प्रशासन ने जांच में पाया था कि राम बहादुर और उसके बेटे ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किया है, जिस पर वह मकान बनवा रहा था. पुलिस व प्रशासन की टीम ने आज 1 घंटे की कार्रवाई में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. हत्यारोपी के खिलाफ की गई बुलडोजर की कार्रवाई के बाद अन्य बदमाशों में भी हड़कंप मच गया है.

रिपोर्टः अंबेडकरनगर से केके पांडेय के साथ.

Advertisement
Advertisement