scorecardresearch
 

प्रयागराजः जीवन ज्योति हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर एके बंसल की हत्या का मास्टरमाइंड 4 साल बाद गिरफ्तार

कत्ल की ये सनसनीखेज वारदात 4 साल पुरानी है. जिसने पूरे इलाहाबाद को हिलाकर रख दिया था. दरअसल, 12 जनवरी 2017 को शहर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर एके बंसल को अस्पताल के बाहर ही शूटरों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया था.

Advertisement
X
डॉक्टर एके बंसल इलाहाबाद की मशहूर हस्ती थे
डॉक्टर एके बंसल इलाहाबाद की मशहूर हस्ती थे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 12 जनवरी 2017 को हुआ था डॉक्टर एके बंसल का मर्डर
  • आलोक सिन्हा के साथ 55 लाख रुपये का था विवाद
  • मर्डर के लिए दी गई थी 70 लाख की सुपारी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में चार साल पहले हुए एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यूपी एसटीएफ ने जीवन ज्योति हॉस्पिटल के मालिक एके बंसल की हत्या के मास्टरमाइंड और 50 हजार के इनामी आलोक सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

कत्ल की ये सनसनीखेज वारदात 4 साल पुरानी है. जिसने पूरे प्रयागराज को हिलाकर रख दिया था. दरअसल, 12 जनवरी 2017 को शहर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर एके बंसल को अस्पताल के बाहर ही शूटरों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया था. 

इस मामले में तफ्तीश के दौरान आलोक सिन्हा का नाम आया था. बाद में पता चला कि डॉक्टर बंसल के बेटे का डीएम Nephrology में एडमिशन होना था. उसी एडमिशन को कराने के नाम आलोक सिन्हा के साथ उनका 55 लाख रुपये का विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते डॉक्टर बंसल ने आलोक सिन्हा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

आरोपी आलोक सिन्हा

इसे भी पढ़ें-- सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस के मकान पर बमबाजी, IG ने बताया- पड़ोसी का पारिवारिक विवाद

जिसका नतीजा ये हुआ था कि पुलिस ने तब आलोक सिन्हा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जब आलोक सिन्हा जेल में था, तो उसकी दोस्ती वहां दिलीप मिश्रा से हो गई थी. मिश्रा बहुत शातिर किस्म का अपराधी था. उसी से आलोक सिन्हा ने डॉक्टर बंसल को रास्ते से हटाने की बात की थी. 

Advertisement

यूपी एसटीएफ को छानबीन के दौरान पता चला कि डॉक्टर एके बंसल की हत्या के लिए तब 70 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. डॉक्टर की हत्या के बाद से ही पुलिस आलोक सिन्हा को तलाश कर रही थी. इसी के चलते बुधवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर यूपी एसटीएफ की टीम ने 50000 के इनामी आलोक सिन्हा को ने प्रयागराज के कीडगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement