scorecardresearch
 

यूपी STF का सर्च ऑपरेशन, दिल्ली के शाहीन बाग में PFI ऑफिस की ली तलाशी

यूपी एसटीएफ की टीम ने पीएफआई के शाहीन बाग स्थित ऑफिस में तलाशी ली. रउफ शरीफ से पूछताछ के बाद एसटीएफ ने PFI के दिल्ली दफ्तर में आज दूसरी बार तलाशी ली.

Advertisement
X
एसटीएफ ने ली PFI के ऑफिस की तलाशी
एसटीएफ ने ली PFI के ऑफिस की तलाशी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी STF की टीम का सर्च ऑपरेशन
  • शाहीन बाग में PFI के ऑफिस की तलाशी

यूपी एसटीएफ (STF) की एक टीम ने गुरुवार (11 मार्च) को पीएफआई (PFI) के शाहीन बाग ऑफिस में तलाशी ली. यह एसटीएफ का PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया) के शाहीन बाग ऑफिस में दूसरी बार सर्च ऑपरेशन है. कुछ दिन पहले भी STF की टीम ने इसी ऑफिस की तलाशी ली थी. 

Advertisement

बता दें कि यूपी STF हाथरस कांड के दौरान दंगों की साजिश की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में आज एक बार फिर से PFI के ऑफिस में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. PFI का ये ऑफिस शाहीन बाग में स्थित है. शाहीन बाग सीएए प्रोटेस्ट के दौरान सुर्खियों में रहा था. 

लखनऊ में STF के हाथों गिरफ्तार PFI से जुड़े 2 आरोपियों अनसद और फिरोज को नोएडा STF ने 2 दिन की रिमांड पर लिया. हाथरस केस में हिंसा की प्लानिंग केस में दर्ज एफआईआर के सिलिसिले में STF उन दोनों से पूछताछ करेगी. इस बीच आज PFI ऑफिस में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. 

मालूम हो कि अनसद और फिरोज को यूपी STF ने यूपी में आतंकी हमले की साजिश रचने और हिन्दू नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वहीं, STF हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश की भी जांच कर रही है. कुछ दिन पहले इसी टीम ने शाहीनबाग में PFI के ऑफिस में रेड की थी. हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश की एफआईआर मथुरा में UAPA एक्ट के तहत दर्ज है. 

Advertisement

इससे पहले यूपी एसटीएफ PFI स्टूडेंट विंग के रउफ शरीफ को केरल से प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर आई थी. रउफ शरीफ के खिलाफ हाथरस में दंगा भड़काने के लिए फंडिंग का और उत्तर प्रदेश में CAA/NRC प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा की साजिश का आरोप है. यूपी एसटीएफ ने रउफ शरीफ को केरल में गिरफ्तार किया था. शरीफ पीएफआई स्टूडेंट विंग के CFI का जनरल सेक्रेटरी है.

Advertisement
Advertisement