टाइम लाइनः उन्नाव कांड के 8 घंटे की कहानी, 3 लड़कियां, 2 मौत
उन्नाव जिले में दो नाबालिग दलित लड़कियों का शव खेत में मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. शुरुआती जांच के मुताबिक ये मामला जहर खाने से का लग रहा था. अब पोस्टमार्टम में भी इसकी पुष्टि हो गई है.
X
उन्नाव में इस कांड से हड़कंप मचा हुआ है
- उन्नाव,
- 18 फरवरी 2021,
- (अपडेटेड 18 फरवरी 2021, 3:31 PM IST)
स्टोरी हाइलाइट्स
- खेत में मिली थी दो लड़कियों की लाश
- तीसरी लड़की गंभीर रूप से घायल थी
- तीनों के शरीर में जहर मिलने की पुष्टि
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में दो नाबालिग दलित लड़कियों का शव खेत में मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. शुरुआती जांच के मुताबिक ये मामला जहर खाने से का लग रहा था. अब पोस्टमार्टम में भी इसकी पुष्टि हो गई है. दोनों मृत लड़कियों के साथ एक और लड़की भी थी, जो अभी जिंदा है, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घायल अवस्था में उस लड़की को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है.
यह वारदात असोहा थाना के बबुरहा गांव की है. जहां बुधवार को दो लड़कियों के शव खेत से मिले थे. जानिए इस मामले में तब से लेकर अब तक क्या और कब हुआ.
- बुधवार 3 बजे दोपहर में तीनों लड़कियां जानवरों के लिए चारा लेने निकलीं.
- 6 बजे तक जब लड़कियां वापस नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन करने निकले.
- 7 बजे तीनों लड़कियां खेत में बेहोशी की हालत में मिलीं.
- 7:30 बजे परिजन तीनों को लेकर असोहा सीएचसी पहुंचे.
- 7:40 पर जांच के दौरान डॉक्टर ने काजल और कोमल को मृत घोषित कर दिया और तीसरी लड़की रोशनी को जिला अस्पताल रेफर किया.
- 8:20 पर एसपी आनंद कुलकर्णी, एएसपी वीके पांडेय समेत अन्य अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.
- 9:00 बजे रोशनी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
- 9:30 बजे रोशनी को कानपुर के हैलेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
- 10:05 बजे आईजी लक्ष्मी सिंह ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया.
- 11:00 बजे एडीजी एसएन साबत ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और अधिकारियों को अग्रिम निर्देश दिए.