scorecardresearch
 

घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या, फिर एक हमलावर ने खुद भी कर लिया सुसाइड, ऐसे उलझा मामला

ASP प्रेमचंद के मुताबिक, परिवार के बाकी घायल लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि एक आरोपी हमलावर अनुराग पाल इस वारदात के बाद में गांव के पास मृत पाया गया और उसके पास एक देसी पिस्तौल पड़ी थी. ग्रामीणों ने दावा किया है कि हमले के बाद उसने आत्महत्या कर ली.

Advertisement
X
एक हमलावर अनुराग ने बाहर जाकर खुद को भी गोली मार ली
एक हमलावर अनुराग ने बाहर जाकर खुद को भी गोली मार ली

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोमवार तड़के एक 48 वर्षीय महिला की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उसके पति और परिवार के दो अन्य लोग घायल हो गए. हमले की इस खौफनाक वारदात को एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया. लेकिन इस घटना के कुछ देर बाद एक हमलवार युवक ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस तरह से ये पूरा मामला उलझ गया है.

Advertisement

उन्नाव के अपर पुलिस अधीक्षक प्रेम चंद्र ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि यह घटना फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गोडियन खेड़ा गांव में तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच हुई. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फूलकुमारी (48), उनके पति पुत्तीलाल (53) और बेटी रेशू समेत परिवार के दो अन्य लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन फूलकुमारी की मौत हो गई.

ASP प्रेमचंद के मुताबिक, परिवार के बाकी घायल लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि एक आरोपी हमलावर अनुराग पाल इस वारदात के बाद में गांव के पास मृत पाया गया और उसके पास एक देसी पिस्तौल पड़ी थी. ग्रामीणों ने दावा किया है कि हमले के बाद उसने आत्महत्या कर ली.

Advertisement

48 वर्षीय फूलकुमारी की बेटी रेशू के हवाले से पुलिस ने आगे बताया कि जब वे छत पर सो रहे थे, तभी तीन लोग उनके घर में घुस आए और उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं और साथ ही धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया.

हमले के बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए. लेकिन 22 वर्षीय हमलावर अनुराग पाल ने इस हमले के बाद देसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. स्थानीय लोगों का दावा है कि अनुराग पाल के मन में मृतका की बेटी रेशू के लिए अलग भावनाएं थीं. हालांकि पुलिस ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच के बाद ही इस मर्डर और सुसाइड का सही कारण का पता चल पाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement