scorecardresearch
 

वाराणसी: सास के लिए खाना लेकर अस्पताल जा रहे व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

व्यवसायी का पीछा कर रहे बदमाशों ने मौका पाकर रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अंडरपास के ऊपर बाइक से जा रहे राजेश पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया.

Advertisement
X
व्यापारी की गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीरः पीटीआई)
व्यापारी की गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीरः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर की घटना
  • मौके पर पहुंच पुलिस ने शुरू की जांच

यूपी पुलिस अपराधियों में खौफ पैदा करने के लाख दावे करे लेकिन हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देकर अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. वाराणसी में अपराधियों ने एक परचून व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

हत्या रोहनिया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. व्यापारी को उस वक्त गोली मारी गई जिस वक्त वह अस्पताल में भर्ती अपनी सास के लिए खाना लेकर जा रहा था.

जानकारी के मुताबिक मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के तमाचाबाद के रहने वाले परचून व्यवसायी और आटा चक्की संचालक राजेश जायसवाल की सास पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा है. वो कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं  परचून व्यावसायी राजेश मिर्जामुराद स्थित अपने आवास से सास के लिए खाना लेकर निकला था. राजेश का घर से निकलने के साथ ही पहले से ही योजना बनाकर पहुंचे बदमाशों ने पीछा करना शुरू किया.

बताया जा रहा है कि पीछा कर रहे बदमाशों ने मौका पाकर रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अंडरपास के ऊपर बाइक से जा रहे राजेश पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया.

Advertisement

गोली लगते ही युवक सड़क किनारे लहुलूहान होकर गिर पड़ा. गोली चलने की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर लगे सीसीटीवी फुटेज और आस-पास के लोगों से घटना की जानकारी ली. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. 32 बोर के कुल चार खोखे मौके से बरामद किए गए हैं. एसपी ग्रामीण ने घटना की वजह आपसी विवाद को बताया और कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले  जा रहे हैं. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement