scorecardresearch
 

दिल्ली में कुत्ते को लेकर विवाद, पड़ोसियों ने मारपीट की, फिर फेंका 'तेजाब'

दिल्ली के उत्तमनगर में कुत्ते को घुमाने ले जा रहे एक व्यक्ति पर 'तेजाब' से हमला करने की खबर है. आसपास रहने वाले लोगों का कहना था कि कुत्ता घर के सामने गंदगी करता है. इसे लेकर रोके जाने पर विवाद हो गया और मारपीट होने लगी. बाद में 'तेजाब' से हमला कर दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

दिल्ली के उत्तम नगर में 'एसिड' अटैक की घटना सामने आई है. यहां पड़ोसियों के बीच झगड़े हो गया, जिसके बाद मारपीट हो गई और फिर 'तेजाब' फेंक दिया. ये पूरा विवाद कुत्ते के गंदगी करने को लेकर हुआ है. शनिवार को जब पीड़ित शख्स कुत्ते को लेकर घुमाने ले जा रहा था, तभी दूसरे पक्ष से कहासुनी हो गई. घटना में वह घायल हुआ है.

Advertisement

उत्तम नगर पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात 10 बजे सूचना मिली कि इलाके में झगड़ा हुआ है और कोई 'तेजाब' का प्रयोग किया गया है. मौके पर पहुंचे तो बताया गया कि कुत्ते को घुमाने ले जा रहे एक व्यक्ति से घर के लोगों का झगड़ा हो गया. उनका आरोप है कि कुत्ता उनके घर के सामने गंदगी करता है. इसी बात को लेकर दोनों गुटों में मारपीट हो गई. आरोप है कि घर में रहने वालों ने दूसरे पक्ष पर अम्लीय पदार्थ (Acidic Substance) फेंक दिया.

पुलिस बोली- टॉयलेट क्लीनर लिक्विड बरामद किया

पुलिस का कहना था कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि हमले में टॉयलेट क्लीनर लिक्विड का इस्तेमाल किया गया है. हमने आरोपी के घर से टॉयलेट क्लीनर की लिक्विड बोतल बरामद की है. घटना में वह व्यक्ति घायल हो गया है. अस्पताल से शुरुआती रिपोर्ट में चोटें मामूली बताई जा रही हैं. आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. जांच चल रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement