scorecardresearch
 

वाराणसीः जब थाने चेक करने निकले अवनीश अवस्थी ने SP सिटी से कहा- फर्जी चौकी चलाकर क्या फायदा?

यूपी में बढ़ते अपराध की वजह भी यही खस्ताहाल थाने चौकी ही हैं. ऐसा कोई और नहीं, बल्कि यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी मान रहे हैं. वाराणसी में सीएम योगी के रात्रि दौरे के बाद अवनीश अवस्थी खुद पुलिस थानों की नब्ज टटोलने निकल पड़े.

Advertisement
X
एसीएस होम ने किया निरीक्षण
एसीएस होम ने किया निरीक्षण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एसीएस होम ने किया थानों का निरीक्षण
  • एसपी सिटी से मांगी डिटेल रिव्यू रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. सूबे में बढ़ते अपराध के बाद सरकार के साथ ही पुलिस को कठघरे में खड़ा किया जाता है. पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगते हैं. कोई संसाधनों की कमी तो कोई कम फोर्स को घटना के लिए जिम्मेदार बताता है. लेकिन यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह बढ़ते अपराध के पीछे थाने-चौकियों की खस्ता हालत को ही जिम्मेदार मान रहे हैं.

Advertisement

वाराणसी में बीती रात सीएम योगी के दौरे के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने थाने के निरीक्षण के दौरान पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से यह बात कह डाली और वाराणसी की सभी चौकियों का रिव्यू करने का भी आदेश दे दिया. पुलिस विभाग की कड़ी मेहनत और अनिश्चितता वाली ड्यूटी के अलावा थाने, चौकियों और इनके बैरकों की हालत भी किसी से छिपी नहीं है.

वाराणसी में सीएम योगी के रात्रि दौरे के बाद अवनीश अवस्थी खुद पुलिस थानों की नब्ज टटोलने निकल पड़े. एसीएस होम ने वाराणसी के थानों का रुख कर दिया तो पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी उनके साथ हो लिए. 

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, थाने की कैपेसिटी और साइज ठीक नहीं करोगे तो अपराध नहीं रुकेगा. उन्होंने आगे निर्देश भी दिया कि रिपोर्टिंग चौकी करके सीसीटीएनएस लगवा लो. फर्जी चौकी चलाकर क्या फायदा? उन्होंने एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी से सभी पुलिस चौकी का रिव्यू करके भूमि के विवरण सहित विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा. उन्होंने उसी थाना क्षेत्र के फुलवरिया की रहने वाली एक महिला को फोन कर उसकी शिकायत को लेकर फीडबैक भी लिया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement