आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल से संबंध रखने वाले एक शख्स को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम इनामुल हक उर्फ इनाम इम्तियाज है. यूपी एटीएस ने सहारनपुर के देवबंद से इनामुल हक को पकड़ा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इनामुल हक लंबे समय से फेसबुक और यूट्यूब के जरिए जिहाद के नाम पर युवाओं को बहका रहा था. जानकारी के मुताबिक, इनामुल हक लश्कर-ए-तैयबा के कई आतंकियों के सीधे संपर्क में था. खबरों के मुताबिक इनामुल हकर हथियारों की ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाने की कोशिश में भी जुटा हुआ था.
जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान समेत कई देशों में चल रहे जिहादी ग्रुप से आरोपी इनामुल हक जुड़ा हुआ था. इनामुल हक के साथ हॉस्टल में रहने वाले दो अन्य युवकों से एटीएस की टीम ने पूछताछ की है. दोनों युवकों को पूछताछ के बाद नोटिस देकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: