scorecardresearch
 

उत्तराखंड पुलिस ने FB पेज पर शेयर की युवक की गिरफ्तारी की मजेदार Reel, देखें

उत्तराखंड पुलिस के वेरिफाइड फेसबुक पेज रील्स शेयर की गई है. कोतवाली श्रीनगर थाना पुलिस के जवान एक युवक को पकड़ कर खड़े हुए हैं. इस युवक ने बुलेट बाइक के मॉडिफाइड सालेंसर से पटाखों की तेज आवाज निकालकर ध्वनि प्रदूषण किया था. पुलिस के पेज पर शेयर की रील्स को 14 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक.

सोशल मीडिया की रील्स बनाने का जुनून कभी-कभी युवाओं को भारी पड़ जाता है. अब एक और वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. मजेदार बात यह है कि इस वीडियो को उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है. इसमें युवक बुलेट के मॉडीफाइड साइलेंसर से पटाखों की आवाज निकालकर ध्वनि प्रदूषण कर रहा था.

Advertisement

पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, अरेस्ट के बाद का रील्स भी बनाया

बुलेट बाइक से ध्वनि प्रदूषण करने का वीडियो पौड़ी-गढ़वाल पुलिस को भी मिला था. अब पुलिस भी कहां पीछे रहने वाली थी. पुलिस ने बुलेट पर नजर आ रहे युवक की पहचान करने के बाद उसे हिरासत में लिया. साथ ही उसकी गिरफ्तारी की रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

देखें वीडियो...

यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए पुलिस के रील्स पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं. तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक एफबी यूजर ने लिखा है कि उत्तराखंड पुलिस भी आज कल खूब मजा ले रही है. रील्स बनाने वालों को रील्स की भाषा में ही सोशल मीडिया पर जवाब दे रही है.

वहीं, एक और यूजर ने लिखा है कि पुलिस भी कहां तक इन लोगों को पकड़ेगी. आम आदमी तो आंखे बंद करके चल देता है. इनको रास्ते में ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर देना चाहिए.

Advertisement

पहचान करके पुलिस करती है कार्रवाई 

इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लड़की, बाइक चला रहे लड़के से लिपट कर बैठी है और दोनों चलती बाइक पर आपत्तिजनक हरकतें कर रहे हैं. कई ऐसे भी वीडियो सामने आए हैं, जिनमें महिला, पुरुष, लड़के, लड़कियां हथियार का प्रदर्शन कर रहे हैं.

ऐसे भी वीडियो-रील्स देखने को मिले हैं, जिनमें तलवार से केक काटा जा रहा है. साथ ही बीच सड़क गाड़ियां खड़ी करके डांस के वीडियो शूट किए गए हैं. इन वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान करने के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ कानूनी एक्शन लिया है. मगर, अभी भी लोग हैं कि मानने को तैयार ही नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement