scorecardresearch
 

उत्तराखंड में नकली दवाओं की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 करोड़ से ज्यादा की दवाएं व उपकरण मिले

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र में एक नकली दवाएं बनाने की फैक्ट्री (Fake Medicine factory) का भंडाफोड़ हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा तो करोड़ों की नकली दवाएं मौके से मिलीं. पुलिस ने दस लोगों को मौके से पकड़ा है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
उत्तराखंड में पकड़ी गई नकली दवाओं की फैक्ट्री. (Symbolic image)
उत्तराखंड में पकड़ी गई नकली दवाओं की फैक्ट्री. (Symbolic image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उधम सिंह नगर की कुंडा थाना पुलिस की कार्रवाई
  • पुलिस ने मौके से 10 लोगों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar Uttarakhand) की कुंडा थाना पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर नकली दवाइयों की फैक्ट्री (Fake Medicine factory) का पता लगाया है. पुलिस ने मौके से करोड़ों की दवाइयां ओर रॉ मैटेरियल बरामद किया है. वहीं इस दौरान 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. यह जानकारी एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने दी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुलिस को कुंडा थाना क्षेत्र में स्थित एक घर में फैक्ट्री लगाकर ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयां बनाए जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पुलिस बल ने जब छापा मारा तो मौके पर सिप्ला व अन्य कंपनियों की नकली दवाओं की बड़ी खेप मिली.

फैक्ट्री में लगी थीं 50 लाख की मशीनें

पकड़े गए नकली दवाओं के जखीरे की कीमत दो करोड़ रुपये बताई गई है. वहीं फैक्ट्री में करीब 50 लाख रुपये कीमत की मशीनें लगी थीं. पुलिस ने नकली दवाई बनाने की फैक्ट्री से 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की है.

फैक्ट्री से पुलिस ने ये दवाएं व उपकरण किए बरामद

SSP उधम सिंह नगर बरिंदरजीत सिंह ने कहा कि पुलिस को मौके पर 14 पेटी यूरिमैक्स डी, 10 रैपर के कट्टे सिप्ला कंपनी, 10 कट्टे डाई बेसिस, 6 कट्टे मेड स्टार्च, 2 कट्टे माइक्रो क्रिस्टलाइन सैल्यूकोज, 4 कट्टे मैग्निशियम स्टीरेट, 2 प्लास्टिक की थैली, यूरीमैक्स डी की खुली गोलियां 65 किलो बरामद की गई हैं.

Advertisement

वहीं इसके अलावा 16 किलो मैनोसैफ की एक थैली, 51 किलोग्राम वाईक्लेव-25 की दो थैली, एक थैली टेल्मा-40 व 1.5 किग्रा के 3 कट्टे, 6 दवाइयां बनाने वाली बड़ी मशीनें, दवाइयां बनाने के उपकरण की 9 प्लास्टिक की थैलियां, 30 किलोग्राम दवा के पिसे हुए पाउडर की तीन थैली, प्रिंटेड फॉयल के 2 पुलिंदे के साथ ही पुलिस ने एक कार बरामद की है.

Advertisement
Advertisement