एक्टर एवं डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में विकास मालू और उनकी दूसरी पत्नी के बीच आरोप-प्रत्यारोप से हड़कंप मचा हुआ है. अब तक कई चौंकाने वाली बातें सामने आ चुकी हैं. इसी क्रम में जांच और पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस का नोटिस मिलने के बाद विकास मालू की पत्नी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए और जांच प्रभावित होने की आशंका जाहिर की है.
'महत्वपूर्ण साक्ष्य गायब कर सकते हैं इंस्पेक्टर विजय'
महिला का कहना है, "दिल्ली पुलिस ने मुझे सतीश कौशिक की मौत मामले में नोटिस भेजा है. इसकी जांच की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर विजय सिंह को दी गई है. वो एक करप्ट पुलिस अधिकारी हैं. उनके खिलाफ मैंने अपने पूर्व के एक मामले में पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है. उनके खिलाफ कोर्ट ने भी आदेश दिया है. इतना ही नहीं साउथ वेस्ट डीसीपी ने भी शो कॉज नोटिस जारी किया है. अगर विजय सिंह जांच करेंगे तो ये महत्वपूर्ण साक्ष्य गायब कर सकते हैं क्योंकि पहले इन्होंने मेरे केस में महत्वपूर्ण एविडेंस (अंडरगारमेंट्स) को गायब कर दिया था.
'...इसलिए विजय सिंह को जांच से हटाया जाए'
महिला का दावा है कि इंस्पेक्टर विजय दिल्ली पुलिस के एक स्पेशल कमिश्नर का खास आदमी है. उनके विकास मालू के साथ गहरे संबंध हैं. ये स्पेशल कमिश्नर विकास मालू की हर पार्टी में आते हैं. इसलिए विजय सिंह को जांच से हटाया जाए. बता दें कि वो अपने पति विकास पर रेप केस दर्ज करा चुकी है. इसी केस में उन्होंने इंस्पेक्टर विजय पर एविडेंस गायब करने का आरोप लगाया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
'वो कह रही थीं कि इंडिया में बिजनेस करना है'
पत्नी के आरोपों के बाद उद्योगपति विकास मालू ने आज तक से बातचीत में कहा कि पत्नी द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. सतीश कौशिक से 30 साल पुराने संबंध हैं. उनकी पत्नी खुद को हाई लाइट करने के लिए आरोप लगा रही है क्योंकि हमारा फैमिली डिस्प्यूट चल रहा है. मालू ने कहा, "मेरी वाइफ ने मुझसे 9 लाख डॉलर मांगे थे. वो कह रही थीं कि इंडिया में बिजनेस करना है. मैंने कहा कि हम और हमारे बच्चे दुबई में रहते हैं तो इंडिया में बिजनसे क्यों करना."
'होली की सुबह 11:30 बजे आए थे सतीश कौशिक'
विकास मालू ने आगे बताया कि उन्होंने पुलिस को अपना बयान दिया है, जिसमें सच बताया है. सतीश कौशिक जी होली की सुबह 11:30 बजे आए थे. 40-50 लोग पार्टी में थे. उन्होंने पार्टी में खूब एंजॉय किया था और शाम को 9:30 खाना खाया. इसके बाद रात में उनकी तबीयत खराब हो गई थी.
जानिए कौन हैं विकास मालू
विकास मालू कुबेर ग्रुप (Kuber Group) के मालिक हैं. उनके पिता मूलचंद मालू ने साल 1985 में कुबेर खैनी के साथ इस ग्रुप की शुरुआत की थी. 1993 में विकास मालू इस ग्रुप के डायरेक्टर बने. कुबेर ग्रुप का कारोबार 50 देशों में फैला हुआ है. कुबेर समूह तमाम तरह के पान मसाले, माउथ फ्रेशनर, सुगंध (अगरबत्ती और धूप), खाद्य और अखाद्य तेल इत्यादि के उत्पादन के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है. विकास मालू अपने कारोबार के अलावा बॉलीवुड के सितारों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.
विकास की पार्टी में शामिल हुए थे सतीश कौशिक
होली के दिन एक्टर सतीश कौशिक मुंबई से विकास मालू की पार्टी में शामिल हुए थे. दिल्ली स्थित फार्म हाउस पर यह पार्टी रखी गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई से आए एक्टर सतीश कौशिक अपने दोस्त विकास मालू के गुरुग्राम स्थित घर में ठहरे हुए थे. पार्टी वाली रात एक्टर के सीने में दर्द हुआ और उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज मिलने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था. पुलिस का कहना है कि हार्ट अटैक की वजह से एक्टर की मौत हुई है.