
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ (BSF) साउथ बंगाल फ्रंटियर की 67 बटालियन की सीमा चौकी सुतिया के सतर्क जवानों ने तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. साथ ही मौके से 103 किलो गांजा जब्त किया गया है.
उत्तर 24 परगना जिले में सोमवार को बीएसएफ की 67 बटालियन की सीमा चौकी सुतिया के जवानों को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि सीमा चौकी सुतिया के सीमा क्षेत्र से अवैध वस्तुओं की तस्करी की जा सकती है.
इस सूचना के आधार पर जवानों ने एक विशेष रणनीति बनाई और सीमा क्षेत्र पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी. दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे जवानों ने देखा कि 3-4 संदिग्ध लोग भारी सामान लेकर बाड़बंदी की ओर बढ़ रहे हैं.
जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तस्करों को रुकने की चेतावनी दी, लेकिन तस्करों ने पकड़े जाने के डर से घबराकर सामान फेंक दिया और अंधेरे इलाके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले. घटना के तुरंत बाद बीएसएफ जवानों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया.
अभियान के दौरान उन्हें 50 संदिग्ध पैकेट मिले, जिनमें कुल 103 किलोग्राम गांजा मिला. उस प्रतिबंधित माल को फौरन जब्त कर लिया गया और अब आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए बनगांव स्थित कस्टम कार्यालय को वो सारा गांजा सौंप दिया गया है.