पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. दूसरे वर्ष की छात्रा का शव एक अस्पताल के क्वार्टर में लटका हुआ मिला. यह मामला संदिग्ध माना जा रहा है. लिहाजा, पुलिस हर एंगल से इस मामले की छानबीन कर रही है. इस वारदात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी.
बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दूसरे वर्ष की छात्रा अपनी मां के साथ आइवी प्रसाद कमरहाटी ईएसआई अस्पताल के क्वार्टर में रहा करती थी, जहां उसकी मां डॉक्टर है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेडिकल छात्रा की लाश क्वार्टर के एक कमरे में लटकी पाई गई. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के कमरहाटी पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
पुलिस अफसर के मुताबिक, गुरुवार को उसका शव मिला, जब उसने अपनी मां के फोन कॉल का जवाब नहीं दिया और अगले दिन सरकारी सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया.
आपको बता दें कि पिछले साल 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु के साथ बलात्कार और हत्या के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए और कार्यस्थल पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई थी.