scorecardresearch
 

छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में मुंबई का संगीतकार गिरफ्तार, दो महीने तक चली पूछताछ के बाद पुलिस का एक्शन

संजय चक्रवर्ती कक्षा समाप्त होने के बाद भी वहीं रहा और जब अन्य सभी छात्र चले गए, तो उसने कथित तौर पर पीड़िता से छेड़छाड़ की. यह घटना तब प्रकाश में आई, जब पीड़िता को उसके माता-पिता मनोवैज्ञानिक उपचार के लिए बेंगलुरु ले गए थे.

Advertisement
X
दो महीने चली पूछताछ के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई
दो महीने चली पूछताछ के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई

कोलकाता पुलिस ने अपने संगीत संस्थान में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में मुंबई के एक प्रसिद्ध संगीतकार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गायक और संगीतकार संजय चक्रवर्ती को करीब दो महीने तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के भाई पंडित अजय चक्रवर्ती भी प्रसिद्ध संगीतकार हैं. 

Advertisement

आरोपी संजय चक्रवर्ती के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर लाए जाने के बाद कोलकाता शहर की एक अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

यह घटना इसी साल जून में हुई थी, जब आरोपी गायक ने कथित तौर पर योग संस्थान में एक 15 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ की थी, जहां वह गायन कक्षाएं संचालित करता है.

पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि शिकायत के अनुसार, संजय चक्रवर्ती कक्षा समाप्त होने के बाद भी वहीं रहा और जब अन्य सभी छात्र चले गए, तो उसने कथित तौर पर पीड़िता से छेड़छाड़ की. यह घटना तब प्रकाश में आई, जब पीड़िता को उसके माता-पिता मनोवैज्ञानिक उपचार के लिए बेंगलुरु ले गए थे.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि उपचार के दौरान ही पीड़िता ने पहली बार अपने डॉक्टर को पूरी घटना बताई और उसके माता-पिता को इस बारे में पता चला. इसके बाद माता-पिता ने सितंबर में उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया पुलिस स्टेशन को अपनी शिकायत मेल की, जिसके बाद पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की.

पुलिस अफसर ने कहा कि मामले को जांच के लिए चारू मार्केट पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस उस संस्थान के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांचने की योजना बना रही है, जहां कथित अपराध हुआ था और वहां मौजूद छात्रों और अन्य लोगों से बात करने का प्लान भी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement