scorecardresearch
 

कोलकाता में दो युवकों से बरामद हुए एक करोड़ रुपए, नहीं दे सके पैसों की जानकारी

कोलकाता पुलिस के मुताबिक, गुप्तचर विभाग के स्पेशल टास्क फोर्स और एंटी राउडी सेक्शन ने गुरुवार को संयुक्त रूप से छापेमारी की और बालीगंज फरी इलाके से दो लोगों को पकड़ा. यहां भारी मात्रा में बेहिसाब रकम जब्त की है. बरामद पैसों की गिनती चल रही है.

Advertisement
X
कोलकाता पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है.
कोलकाता पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है.

कोलकाता पुलिस ने एक करोड़ रुपए समेत दो युवकों को पकड़ा है. इनके कब्जे से वाहन भी बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. आरोपियों पर केस भी दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

कोलकाता पुलिस के मुताबिक, गुप्तचर विभाग के स्पेशल टास्क फोर्स और एंटी राउडी सेक्शन ने गुरुवार को संयुक्त रूप से छापेमारी की और बालीगंज फरी इलाके से दो लोगों को पकड़ा. यहां भारी मात्रा में बेहिसाब रकम जब्त की है. बरामद पैसों की गिनती चल रही है.

गरियाहाट पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज किया

पुलिस का कहना था कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गरियाहाट रोड इलाके में मुक्ति वर्ल्ड के सामने एक बिल्डिंग में छापा मारा. यहां दो लोगों से करीब एक करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. गरियाहाट पुलिस ने सभी हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना था कि मामले में केस दर्ज किया जा रहा है. 

bengal

दो आरोपियों में एक राजस्थान का रहने वाला

पुलिस ने बताया कि ARS, DD और STF की टीम ने मुक्ति वर्ल्ड, गरियाहाट रोड में एक बिल्डिंग के बाहर से दो व्यक्तियों को एक वाहन समेत पकड़ा था. इस वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर (WB08L 6462) था. इस वाहन के चालक ने अपना नाम दुलाल मंडल (32) पुत्र रमेश मंडल, बेलगछिया रोड बताया. दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश सारस्वत (26) पुत्र मांगीलाल सारस्वत बताया. मुकेश राजस्थान के नोखरा (बाड़मेर) का रहने वाला है. वो यहां कोलकाता में जमुनालाला बजाज स्ट्रीट में रह रहा था. तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 1 करोड़ की नकदी मिली, जिसके लिए वे कोई भी वैध दस्तावेज दिखाने में विफल रहे. गरियाहाट थाने में इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 41 के तहत आईपीसी की धारा 379 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement


एक दिन पहले ED ने कोयला तस्करी में बरामद की भारी रकम

बता दें कि एक दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने कोलकाता के बॉलीगंज में अर्ल स्ट्रीट स्थित गजराज समूह के कार्यालय पर छापा मारा था. ये छापेमारी कोयला तस्करी मामले में की गई थी. मौके से भारी मात्रा में कैश जब्त किया गया था. बाद में इस ग्रुप के डायरेक्टर विक्रम शिकारिया को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था.

ED के सूत्रों का दावा है कि अब तक 1 करोड़ रुपये से ज्यादा जब्त किए जा चुके हैं, कैश की गिनती चल रही है. ईडी के सूत्र का दावा है, इस कारोबारी ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई है. आरोप है कि उनके कार्यालय से बरामद पैसा कोयला तस्करी का है. ईडी को शक है कि व्यवसायी कोलकाता में कुछ अत्यधिक प्रभावशाली राजनीतिक हस्तियों के करीब है. अभी तक एक अन्य व्यवसायी मनजीत सिंह जिट्टा फरार है. मंजीत सिंह जिट्टा और विक्रम शिकारिया का आपस में लिंक बताया गया है और कोयला तस्करी मामले में ईडी की जांच के दायरे में भी है. ईडी ने व्यापारी व्यापारी मनजीत सिंह जिट्टा के आवास पर छापा मारा था. उसके घर से भारी मात्रा में नकदी जब्त की थी. मंजीत सिंह जिट्टा कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं. उसके बंगाल के कई लोकप्रिय ढाबों से संबंध हैं.

Advertisement

(रिपोर्ट- राजेश साहा)

 

Advertisement
Advertisement