पश्चिम बंगाल के चोपड़ा में पुलिस ने एक महिला को कोड़े मारने के मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता तजमुल इस्लाम के खिलाफ हत्या के प्रयास, महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला करने और गंभीर चोट पहुंचाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि आरोपी तजमुल को सोमवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर की एक स्थानीय अदालत ने पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. उसके खिलाफ हत्या के एक मामले समेत 12 पुराने आपराधिक मामले भी लंबित हैं.
आरोपी तजमुल को रविवार के दिन उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब उसका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह चोपड़ा में एक जोड़े को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा था. इस घटना से विवाद खड़ा हो गया था.
जिसके चलते राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगी थी, जबकि भाजपा ने सत्तारूढ़ टीएमसी पर राज्य में "तालिबान शासन स्थापित करने" का आरोप लगाया था. मंगलवार को राज्यपाल बोस चोपड़ा पहुंचें थे, जहां वह पीड़ितों और स्थानीय निवासियों से मिले. अब वे केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
एक आईपीएस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि तजमुल इलाके का एक जाना-माना दबंग है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड है. साल 2021 में चोपड़ा में एक हत्या के मामले में उसका नाम सामने आया था. अधिकारियों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
चोपड़ा विधायक हमीदुल रहमान के करीबी सहयोगी तजमुल को इससे पहले 2023 में पंचायत चुनाव से ठीक पहले सीपीआई (एम) नेता मंसूर नैमुल की हत्या में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था.