scorecardresearch
 

कुलतली रेप-मर्डर केसः अंतिम संस्कार के लिए घर पहुंची लड़की की लाश, ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में की तोड़फोड़

सोमवार की रात जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल से लड़की का शव आने के बाद हजारों ग्रामीणों ने कुलतली के कृपाखाली मोड़ पर धरना शुरू कर दिया. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही उन्होंने हमें इंसाफ चाहिए के ​​नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं.

Advertisement
X
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा गुस्सा व्याप्त है
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा गुस्सा व्याप्त है

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में बलात्कार और हत्या की शिकार बनी 10 वर्षीय लड़की का शव अंतिम संस्कार के लिए उसके घर ले जाया गया. जहां शव पहुंचते ही हजारों लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और इसके बाद पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ की.

Advertisement

आपको याद दिला दें कि 5 अक्टूबर की शाम को ट्यूशन से घर लौटते समय चौथी कक्षा की छात्रा के साथ बलात्कार किया गया था और इसके बाद उस बच्ची की हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद उसकी लाश को कोलकाता के कांतापुकुर मुर्दाघर ले जाया गया था और फिर कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए नादिया जिले के कल्याणी स्थित जेएनएम अस्पताल ले जाया गया.

सोमवार की रात जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल से लड़की का शव आने के बाद हजारों ग्रामीणों ने कुलतली के कृपाखाली मोड़ पर धरना शुरू कर दिया. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही उन्होंने हमें इंसाफ चाहिए के ​​नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह प्रदर्शनकारियों ने लाश के साथ महिष्मरी पुलिस चौकी की ओर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. इसी के बाद वहां हंगामा हुआ. और गुस्साएं लोगों ने पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ की.

Live TV

Advertisement
Advertisement