scorecardresearch
 

बंगाल के जलपाईगुड़ी में TMC कार्यकर्ता की हत्या, बीजेपी के 4 वर्कर गिरफ्तार

रणजीत अधिकारी की हत्या के मामले में पुलिस ने बीजेपी के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या के बाद इलाके में तनाव है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी की घटना
  • टीएमसी ने बीजेपी को बताया जिम्मेदार
  • पार्टी के कार्यक्रम से लौटते समय हुई हत्या

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमती नहीं नजर आ रही. अब उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या की घटना सामने आई है. पुलिस ने टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या और इस मामले बीजेपी के चार कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद सियासत गर्म हो गई है. घटना जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी में टीएमसी कार्यकर्ता रणजीत अधिकारी पर धारदार हथियार से हमला हुआ था. 19 जनवरी की सुबह रणजीत का खून से लथपथ शव पाया गया. रणजीत पर यह हमला उस समय हुआ, जब वे 18 जनवरी की रात में पार्टी के कार्यक्रम से लौट रहे थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जलपाईगुड़ी भिजवा दिया.

टीएमसी कार्यकर्ता रणजीत अधिकारी (फाइल फोटो)
टीएमसी कार्यकर्ता रणजीत अधिकारी (फाइल फोटो)

रणजीत अधिकारी की हत्या के मामले में पुलिस ने बीजेपी के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या के बाद इलाके में तनाव है. रणजीत के शरीर पर धारदार हथियार से बर्बरतापूर्वक प्रहार के निशान मिले हैं. टीएमसी नेता मनोज देवनाथ ने कहा कि कुछ बदमाशों ने रणजीत अधिकारी पर पार्टी के कार्यक्रम से घर लौटते समय धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने नाम लिए बगैर टीएमसी की मुख्य विपक्षी पार्टी को घटना के लिए जिम्मेदार बताया. देवनाथ ने बीजेपी का नाम नहीं लिया. वहीं, बीजेपी नेता दीपेन प्रमाणिक ने इसे टीएमसी की गुटीय झड़प का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडे इस हत्या के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर उंगली उठा रहे हैं. पुलिस ने हमारे चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

 

Advertisement
Advertisement