scorecardresearch
 

बंगालः पति की खुदकुशी का वीडियो बना रही थी पत्नी, हुई गिरफ्तार

पुलिस ने पति की आत्महत्या का वीडियो बनाने की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला हावड़ा जिले के बाली थाना क्षेत्र के तर्क सिद्धांत लेन इलाके की है.

Advertisement
X
पुलिस ने कब्जे में लिया आरोपी का फोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पुलिस ने कब्जे में लिया आरोपी का फोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की है घटना
  • आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल से रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर आई है. पति की खुदकुशी के दौरान पत्नी उसे बचाने की बजाय अपने पति की खुदकुशी का वीडियो बनाती रही. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पति की आत्महत्या का वीडियो बनाने की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला हावड़ा जिले के बाली थाना क्षेत्र के तर्क सिद्धांत लेन इलाके का है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आरोपी पत्नी 22 साल की नेहा शुक्ला है. पुलिस ने नेहा के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस, आरोपी पत्नी नेहा को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने नेहा के मोबाइल को अपने कब्जे में लिया है. नेहा के पति अमन साव ने 8 अप्रैल को अपने कमरे में फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली थी.

बताया जाता है कि लिलुआ की नेहा शुक्ला और तर्क सिद्धांत लेन के अमन साव की शादी पिछले साल 11 दिसंबर को हुई थी. दंपति के रिश्ते अच्छे नहीं थे. 31 मार्च को नेहा अकेले दिल्ली चली गई. 5 अप्रैल को वह दिल्ली से लौटी. इसी बीच अमन के परिजन वेल्लोर चले गए. 8 अप्रैल की रात अमन के परिजनों को खबर मिली कि उसने अपने कमरे में फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली है.

Advertisement

अमन की बहन बरखा ने बताया कि उसकी खुदकुशी की जानकारी पाकर वे लोग वेल्लोर से हावड़ा पहुंचे और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. बरखा ने बताया कि अमन की मौत के बाद नेहा पूरी तरह से सामान्य थी. इस बीच नेहा का मोबाइल बरखा के हाथ लग गया. मोबाइल खंगालने पर एक वीडियो मिला, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. बरखा के मुताबिक नेहा के मोबाइल में इस वीडियो में देखा गया कि अमन के खुदकुशी करने के पहले नेहा उसका वीडियो बना रही है.

परिजनों ने नेहा से पूछा कि वीडियो बनाने की बजाय उसने बचाने की कोशिश क्यों नहीं की. इसके जबाव में नेहा ने कहा कि उसे लगा कि वह मजाक कर रहा है. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. नेहा को रिमांड पर लेकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement