scorecardresearch
 

'साहब, चलती हुई Bus में हो रहा है गैंगरेप', जब पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही मच गया हड़कंप

जिस मोबाइल नंबर से फोन पहुंचा, पुलिस ने उस नंबर पर बात की तो मालूम हुआ कि वह नंबर एक सब्जी बेचने वाले व्यक्ति का है. पुलिस ने जब इस पूरे मामले को ट्रेस किया तो पता लगा कि सब्जी वाले से मोबाइल से फोन लगाने वाला व्यक्ति वही शराबी था जिसने बस में सफर किया था.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी को घर से उठाया.
पुलिस ने आरोपी को घर से उठाया.

Gwalior News: बुधवार की सुबह तकरीबन 4:30 बजे ग्वालियर के पुलिस कंट्रोल रूम में एक अनजान व्यक्ति ने फोन लगाकर इस बात की सूचना दी, कि भिंड की तरफ जा रही एक बस में एक महिला के साथ गैंगरेप हो रहा है, जल्दी से उस बस को पड़कर महिला की इज्जत को बचा लीजिए. यह सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया. तीन थानों की पुलिस को बस के पीछे लगा दिया गया, लेकिन जब पुलिस ने बस के अंदर प्रवेश किया तो कुछ ऐसा मामला निकल कर आया, जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. 

Advertisement

दरअसल, पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर एक शख्स ने बताया कि अहमदाबाद से चलकर भिंड जाने वाली बस में एक महिला के साथ गैंगरेप किया जा रहा है. पुलिस कंट्रोल रूम में इस बात की सूचना मिलते ही मुरार, गोला का मंदिर और महाराजपुरा थाना पुलिस को बस का पीछा करने के लिए लगा दिया गया. भिंड की तरफ जा रही बस को बरेठा के पास पुलिस ने रोक भी लिया.

इसके बाद जब पुलिस अंदर पहुंची, तो बस में सवार यात्रियों से पूछताछ की. तब पुलिस को मालूम हुआ कि बस के अंदर तो ऐसी कोई भी वारदात नहीं हुई है. इसके बाद पुलिस ने बस में बैठे यात्रियों से जानकारी ली तो मालूम हुआ कि एक शराबी अहमदाबाद से बस में बैठा हुआ था, रास्ते में सफर के दौरान काफी हंगामा कर रहा था. शराबी को हंगामा करते देखा बस में मौजूद यात्रियों ने उसे अच्छी खासी समझाइश दे दी थी. इसके बाद वह शराबी ग्वालियर में उतर गया था. यात्रियों ने बताया कि संभवत उसी ने फोन लगाया होगा. 

Advertisement

पुलिस कंट्रोल रूम पर जिस मोबाइल नंबर से फोन पहुंचा, पुलिस ने उस मोबाइल नंबर पर बात की, तो मालूम हुआ कि वह नंबर एक सब्जी बेचने वाले व्यक्ति का है. पुलिस ने जब इस पूरे मामले को ट्रेस किया, तो पता लगा कि सब्जी वाले से मोबाइल लेकर फोन लगाने वाला व्यक्ति वही शराबी था और उस शराबी का नाम जितेंद्र भदौरिया है.

ग्वालियर के अर्जुन नगर में रहने वाले जितेंद्र भदौरिया को पुलिस ने तुरंत राउंड अप कर लिया. इसके बाद पुलिस ने जितेंद्र से पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि रास्ते में बस के अंदर मौजूद अन्य यात्रियों ने उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया, इसलिए उसने बस से उतरकर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन लगाकर बस में मौजूद लोगों को परेशान करने का प्लान बनाया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई भी की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement