scorecardresearch
 

जब सलमान के फार्म हाउस तक पहुंच गया था लॉरेंस का शूटर, जानिए हमले की दो कोशिशों की इनसाइड स्टोरी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ द्वारा दी गई धमकी के बाद फिल्म स्टार सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. यह पहली बार नहीं है जब लॉरेंस गैंग की तरफ से सलमान को धमकी मिली है. पहले भी धमकी मिलने के साथ-साथ सलमान पर हमले का भी प्रय़ास हो चुका है.

Advertisement
X
सलमान खान पर दो बार हमले की योजना बना चुका है लॉरेंस गैंग
सलमान खान पर दो बार हमले की योजना बना चुका है लॉरेंस गैंग

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग को चला रहे गोल्डी बराड़ ने बॉलीवुड के 'दंबग' यानि सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है. इस धमकी के बाद सलमान के घर की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. लॉरेंस ने कुछ दिन पहले ही दोहराया था कि वह फिल्म अभिनेता सलमान खान की हत्या करेगा क्योंकि उन्होंने बिश्नोई समाज की आस्था को चोट पहुंचाई है. बिश्नोई ने कहा था कि अगर सलमान माफी मांग लेते हैं तो वह अपना इरादा त्याग देगा. इसके बाद सलमान के मैनेजर को एक धमकी भरा मेल भी मिला है.

Advertisement

धमकी के बाद मुंबई पुलिस के जवान बॉलीवुड के दबंग के घर की पहरेदारी के लिए तैनात कर दिए गए हैं. इस बार बॉलीवुड के भाई, यानि सलमान को धमकी देने के पीछे जो चेहरा नज़र आया है वो कोई और नहीं बल्कि पंजाब के गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई और सात समंदर पार से पंजाब में गैंग चला रहा लॉरेंस का खास दोस्त गोल्डी बराड़ है.

धमकी में क्या कहा
दरअसल सलमान खान के पर्सनल असिस्टेंट को एक ऐसा ईमेल मिला जिसे पढ़कर वो खुद पसीना पसीना हो गए. यह धमकी भरा ईमेल जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की तरफ से उसके गुर्गे गोल्डी भाई उर्फ गोल्डी बराड़ द्वारा भेजा गया था. 18 मार्च को सलमान खान के मैनेजर को जो ईमेल आया उसमें लिखा गया था, 'गोल्डी भाई को तेरे बॉस यानि सलमान खान से बात करनी है. इंटरव्यू देख ही लिया होगा उसने, शायद नहीं देखा हो तो बोल देना देख ले. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दो. फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो.  अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है. अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.'

Advertisement

जब सलीम खान को मिला था पत्र
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब सलमान खान को धमकी मिली हो। इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे दो बार सलमान पर हमले की साजिश रच चुके हैं। पहली बार 2019 में और दूसरी बार 2022 में.पिछली बार सलमान खान को धमकी की चिट्ठी उनके पिता सलीम खान को उस जगह मिली थी, जहां वो सुबह पार्क में सैर को जाते थे. वहीं उन्हें बेंच पर पड़ी एक चिट्ठी दी गई थी, जिसमें सलमान खान को सबक सिखाने का ऐलान था.

कब-कब हुई सलमान पर हमले की कोशिश
पहली कोशिश- 2019

1- हरियाणा का गैंगस्टर और बिश्नोई का करीबी संपत नेहरा साल 2019 में मुंबई गया था और सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी.
2- हथियार की रेंज कम होने की वजह से प्लान उस समय टाल दिया था.
3- वापस हरियाणा बड़े हथियार लेने आया था जब उसे गिरफ्तार किया गया था.

दूसरी कोशिश -  2022
1- बिश्नोई गैंग के शूटर कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के कहने पर सलमान खान पर हमला करने मुंबई गए थे.
2- मुंबई में कमरा किराए पर लिया, सलमान खान के फार्म हाउस की पूरी रेकी की गई थी, फार्म हाउस के गार्ड से शूटर ने दोस्ती कर ली थी.
3- आरोपियों ने सलमान के हर मूवमेंट की रेकी की, लेकिन सलमान खान के साथ भरी सुरक्षा होने की वजह से प्लान फेल हुआ था.

Advertisement

पुलिस तैनात

एक बार फिर लॉरेंस गैंग की तरफ से दी गई धमकी के बाद पुलिस फिर सतर्क हो गई है. ईमेल मिलते ही सलमान के मैनेजर बांद्रा पुलिस थाने पहुंचे, केस दर्ज कराया. पुलिस ने भी तुरंत सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी और वहां पुलिस की जिप्सी तैनात कर दी गईं. सलमान के मैनेजर ने जो FIR दर्ज कराई है, उसमें तीन नाम हैं, पहला लॉरेंस बिश्नोई का.. जो जेल में बंद है,  दूसरा गोल्डी बराड़ का जो कनाडा में छिपा बैठा है और तीसरा नाम है रोहित गर्ग का, जिसके नाम ये धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. 

सलमान के पीछे क्यों पड़ा लॉरेंस
सितंबर-अक्टूबर 1998 में जब जोधपुर में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग चल रही थी तो उसी दौरान सलमान खान अपने साथी कलाकारों के साथ भवाद गांव की तरफ शिकार करने चले गए. यहां रात को घोड़ा फार्म हाउस में काले हिरण का शिकार किया गया और इसका आरोप लगा सलमान खान पर. शिकार के बाद जैसे ही गांव वालों को इसकी भनक लगी तो वह रात में ही लाठी डंडों के साथ उस तरफ दौड़ पड़े, जिधर से गोली चलने की आवाज आई थी.जब गांव वाले मौके पर पहुंचे तो देखा दो काले हिरणों का शिकार किया गया है. गांववालों ने एक जिप्सी को वहां से भागते देखा.बाद में कुछ लोगों ने सलमान खान को पहचान लिया और फिर कोर्ट में केस दर्ज हुआ. 

Advertisement

बिश्नोई समाज के लिए देवतुल्य है हिरण

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का संबंध बिश्नोई समाज है. जो मूलतः जोधपुर के पास पश्चिमी थार रेगिस्तान से ताल्लुक रखता है. यह समाज प्रकृति के प्रति प्रेम के लिए जाना जाता है. बिश्नोई समाज में जानवर को भगवान तुल्य मान जाता है और खासकर हिरण. इसी लिए इस समाज के लोग हिरण और अन्य पशुओं के लिए अपनी  जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटते हैं. वे काला हिरण की पूजा करते हैं. दरअसल, ये लोग हिरण को भगवान की तरह मानते हैं और इसका संरक्षण करते हैं. राजस्थान के कुछ गांवों में आज भी महिलाएं हिरण के बच्चों को अपना दूध पिलाती हैं. यही वजह है कि काले हिरण के इस मामले को लेकर लॉरेंस सलमान के पीछे पड़ा हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement