scorecardresearch
 

कौन हैं एसएन श्रीवास्तव, जिन्हें मिला दिल्ली हिंसा के बीच हालात संभालने का जिम्मा

बी.टेक और एलएलबी की डिग्री हासिल करने वाले श्रीवास्तव को अमूल्य पटनायक के 29 फरवरी को रिटायर होने के बाद दिल्ली पुलिस प्रमुख का कार्यभार संभालने की अनुमति दी जा सकती है. एसएन श्रीवास्तव अगले साल जून में रिटायर होने वाले हैं.

Advertisement
X
आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को CRPF से बुलाया गया है (फाइल फोटो-ANI)
आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को CRPF से बुलाया गया है (फाइल फोटो-ANI)

Advertisement

  • दिल्ली हिंसा में अब तक 20 लोगों की मौत
  • 1985 बैच के IPS अधिकारी हैं श्रीवास्तव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई हिंसा में अब तक दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल रतन लाल समेत 20 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर पूर्व दिल्ली के चांद बाग, भजनपुरा, मौजपुर-बाबरपुर और जाफराबाद सहित कई इलाकों में सोमवार और मंगलवार को जबरदस्त हिंसा देखी गई, क्योंकि सीएए समर्थक और विरोधी प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गए, जिसमें 20 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. इस हिंसा के बाद कई इलाकों में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. इस बीच मंगलवार को सीआरपीएफ के विशेष निदेशक (प्रशिक्षण) सच्चिदानंद श्रीवास्तव (एस.एन. श्रीवास्तव) को अचानक उनके मूल कैडर में वापस बुला लिया गया. श्रीवास्तव एजीएमयूटी कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

Advertisement

सीआरपीएफ से हुई वापसी

उत्तर पूर्व दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें मंगलवार रात सीआरपीएफ से वापस बुला लिया. आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को नई दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून और व्यवस्था) के रूप में नियुक्त किया गया है. एस.एन. श्रीवास्तव लंबे समय से सीआरपीएफ में तैनात थे. जाफराबाद में भड़की हिंसा को देखते हुए उनकी वापसी कराई गई है. दिल्ली पुलिस में अब तक छह रेंज के अलग-अलग विशेष आयुक्त (कानून और व्यवस्था) हैं. श्रीवास्तव की नियुक्ति से साफ होता है कि तमाम 6 रेंज के विशेष पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) श्रीवास्तव को रिपोर्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पथराव नहीं गोली लगने से हुई थी हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत

बीटेक, एलएलबी डिग्री होल्डर हैं श्रीवास्तव

एस.एन. श्रीवास्तव ने लंबे समय से दिल्ली में पुलिस प्रणाली को समझा और परखा है. वे दिल्ली की जनता की सोच और नब्ज को करीब से जानते-समझते हैं. साथ ही जिस तरह उन्होंने केंद्रीय सुरक्षा बल में तमाम चुनौतियों से भरे कई साल गुजारे हैं, उसका लाभ भी उन्हें विशेष आयुक्त के पद पर मिलना तय है. बी.टेक और एलएलबी की डिग्री हासिल करने वाले श्रीवास्तव को अमूल्य पटनायक के 29 फरवरी को रिटायर होने के बाद दिल्ली पुलिस प्रमुख का कार्यभार संभालने की अनुमति दी जा सकती है. एसएन श्रीवास्तव अगले साल जून में रिटायर होने वाले हैं.

Advertisement

लोगों से सीधा संवाद में माहिर

कार्यभार संभालने के बाद एसएन श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक शुरू कर दी है. दिल्ली में फैली हिंसा की आग को कैसे रोकना है और लोगों को संवाद के जरिये कैसे समझाना-बुझाना है, इसे लेकर श्रीवास्तव लगातार रणनीति बना रहे हैं. बता दें, जनता से सीधे बातचीत की उनकी कला दिल्ली के अन्य पुलिस अधिकारियों से उन्हें अलग करती है. शायद यही देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फौरन श्रीवास्तव की तैनाती का आदेश पारित किया. कहा जा रहा है कि एक सोची-समझी रणनीति के तहत एसएन श्रीवास्तव की वापसी कराई गई है क्योंकि तीन दिन बाद 29 फरवरी को मौजूदा पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक रिटायर हो रहे हैं. संभव है कि उनकी जगह श्रीवास्तव को कमिश्नरी की कमान दे दी जाए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- जब भड़काऊ बयान आया, तभी लेना था एक्शन

Advertisement
Advertisement