scorecardresearch
 

रिश्ते के देवर संग पत्नी मना रही थी रंगरलियां, तभी रात में खुल गई पति की नींद...

MP News: ग्वालियर के पनिहार इलाके में एक महिला को जब उसके पति ने रिश्ते के देवर के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया तो महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को बिजली का करंट लगाकर उसकी जान ले ली. पूरा मामला पनिहार इलाके के धरोली गांव का है. 

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार दिया और फिर हादसा बताकर मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया. पूरे मामले का खुलासा चार साल के बेटे ने करीब 18 दिन बाद किया. पुलिस ने बच्चे की बातों के आधार पर महिला और उसके प्रेमी से पूछताछ की तो हत्या का राज खुल गया. 

Advertisement

पनिहार थाना इलाके के धरोली गांव की रहने वाली मीरा (23) नाम की महिला के अपने रिश्ते के देवर पुत्तू (22) के साथ अवैध संबंध थे. जब भी मीरा अपने प्रेमी को मिलने बुलाती तो पहले अपने पति शिवराज यादव (25) को दूध में नींद की गोलियां डालकर पिला देती. पति जब गहरी नींद में सो जाता तो वह अपने प्रेमी देवर को बुलाकर उसके साथ रंगरलियां मानती थी. 27 सितंबर को भी महिला ने अपने पति को को नींद की गोली वाला दूध पिलाकर सुला दिया और अपने प्रेमी को बुला लिया. लेकिन उस दिन सिर्फ एक ही गोली डालने से महिला के पति को गहरी नींद नहीं आई. 

करंट लगाकर मारा पति

वहीं, जिस वक्त महिला अपने देवर के साथ रंगरलियां बना रही थी, उसी वक्त उसका पति जाग गया. पति ने जब अपनी पत्नी को रिश्ते के देवर की बाहों में देखा तो वह आगबबूला हो गया और उसने विरोध दर्ज कराया. लेकिन मीरा ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पहले पति के हाथ-पैर बांधे और फिर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद हैवान बनी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बिजली के तार से अपने पति को तब तक करंट लगाया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. 

Advertisement

4 साल का बेटा देख रहा था वारदात

खास बात यह रही कि यह सब घटनाक्रम जब हो रहा था तो शिवराज का 4 साल का बेटा भी मौके पर मौजूद था. शिवराज के पिता की शिकायत और बेटे के बयान के आधार पर पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. 

पिता ने जाहिर किया था संदेह

एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवराज के पिता को बेटे की मौत सामान्य नहीं लगी थी, इसलिए उन्होंने संदेह जाहिर करते हुए पुलिस को एक आवेदन दिया था. फरियादी ने पुलिस को बताया कि उन्हें अपनी बहू पर शक है कि उनकी बहू ने ही उनके बेटे को अपने प्रेमी के साथ मिलकर मार दिया है. 

एडिशनल एसपी अमृत मीणा.

पुलिस को जब यह शिकायत मिली तो पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी. जब पुलिस ने शिवराज के चार साल के बेटे से पूछताछ की तो मासूम ने पुलिस को बताया कि उसके पापा को उसकी मां ने ही पुत्तू के साथ मिलकर मार दिया है. बेटे के बयान दिए जाने पर पुलिस ने मीरा और उसके प्रेमी पुत्तू दोनों को हिरासत में ले लिया और जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement