scorecardresearch
 

त्रिवेणी एक्सप्रेस में युवती से छेड़छाड़, आरोपी निकला यूपी पुलिस का जवान

प्रयागराज से बरेली जा रही युवती के साथ त्रिवेणी एक्सप्रेस में छेड़छाड़ हुई. आरोपी यूपी पुलिस का जवान है. छेड़छाड़ में विफल होने से गुस्साए पुलिसकर्मी ने पीड़िता का सामान चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया था. जैसे ही पीड़िता बरेली रेलवे स्टेशन पहुंची, उसने तुरंत ही रेलवे पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के बरेली में त्रिवेणी एक्सप्रेस में युवती से छेड़खानी की घटना सामने आई है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया. छेड़खानी करने के आरोप में रेलवे पुलिस ने बरेली पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी तौफीक को गिरफ्तार किया.

Advertisement

आरोपी ने पीड़िता का सामान चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया था. बताया गया कि त्रिवेणी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच S7 में प्रयागराज से बरेली के लिए युवती सफर कर रही थी. इसी दौरान उसके साथ छेड़छाड़ हुई. 

पीड़िता के मुताबिक, ''वह प्रयागराज जंक्शन से बरेली आ रही थी. जब बरेली जंक्शन पहुंची तो मेरा कंपार्टमेंट पूरा खाली हो चुका था. कोच के अंदर मैं और एक अंकल (वर्दी पहने जवान) बचे रहे गए थे. इस दौरान वह मेरे पास आकर बैठ गए और गलत तरीके से छूने लगे. जब मैंने मना किया तो कहने लगे कि यह सब होता है.

धक्का दिया और दूसरे कोच में गई, नहीं मिली मदद

पीड़िता के मुताबित, उसने पुलिसकर्मी को धक्का दिया और दूसरे कोच में गई. वहां कुछ महिला यात्री बैठी हुई थीं. जब मैंने उनसे मदद मांगी तो कहने लगी कि तुम्हारा मामला है तुम्हीं निपटो. पुलिसकर्मी के डर से मैं उन्हीं महिलाओं के पास खड़ी हो गई. पुलिसकर्मी भी कोच के गेट पर आकर खड़ा हो गया और मुझे घूरने लगा. 

Advertisement

शिकायत की बात पर कहा- देखा जाएगा

पीड़िता के मुताबिक, जब उसने पुलिसकर्मी से कहा है कि वह उसकी इस हरकत के बारे में पुलिस में शिकायत करेगी तो आरोपी पुलिसकर्मी कहने लगा कि देखा जाएगा, कर देना शिकायत. इसके बाद उसने मेरा ट्रॉली बैग और दूसरा सामान उठाकर ट्रेन से नीचे फेंक दिया और वह भी ट्रेन से नीचे उतर गया.

आरोपी किया गया गिरफ्तार

पीड़ित युवती ने बरेली स्टेशन पर उतर कर घटना की जानकारी रेलवे पुलिस  को दी. जैसे ही चलती ट्रेन में छेड़खानी की बात सामने आई तो तुरंत ही पुलिस एक्टिव हो गई. पीड़िता के बताने पर पुलिस ने करीब एक किमी की दूरी पर ट्रैक पर पड़ा उसका सामान बरामद किया.

इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी चेक किया. आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में लिया गया. चूंकि पीड़िता उसका नाम नहीं जानती थी कि आरोपी कि शिनाख्त कराई गई. जैसे ही उसे पीड़िता के सामने लाया गया तुरंत ही पीड़िता ने उसे पहचान लिया. 

यह है पुलिस का कहना

पूरे मामले पर जीआरपी बरेली सीओ देवीदयाल का कहना है कि त्रिवेणी एक्सप्रेस में यात्रा कर छात्रा युवती के साथ छेड़छाड़ होने की बात सामने आई है. आरोपी पुलिसकर्मी है. पीड़िता की निशानदेही के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी वर्तमान समय में पुलिस लाइन में नियुक्त है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement