उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब धनघटा थाना क्षेत्र के साखी गांव के पास कुवानो नदी में बोरी में बंधी एक महिला का शव तैरता हुआ नजर आया. आसपास चारागाह की जगह पर जानवरों को चराने आए चरवाहों ने नदी में तैरती हुई बोरी देखी और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. धीरे-धीरे नदी के किनारे तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
मौके पर स्थानीय पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे. महिला के शव को पानी से बाहर निकाला गया और शिनाख्त की कोशिश की गई लेकिन काफी प्रयास के बाद भी महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. महिला ने गुलाबी रंग का टी शर्ट व मटमैले रंग का लोवर पहना हुआ था. पानी में देर तक रहने के चलते शव फूल गया है. आशंका जताई जा रही है कि महिला की पहले हत्या की गई और उसके बाद उसके शव को बोरी में भरा गया.
हालांकि महिला की मौत कैसे हुई है? महिला कहां की रहने वाली है इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी इसे हत्या मानकर पूरे मामले में छानबीन कर रहे हैं. महिला के शरीर पर चोट के भी कोई निशाना नहीं हैं.