हरियाणा के यमुनानगर में एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा प्यार में 12वीं की छात्रा की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि युवक छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था. जब छात्रा ने इनकार कर दिया तो उसे गला दबाकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, 17 अप्रैल को 12वीं छात्रा अपने घर से ब्यूटी पार्लर का काम सीखने गई थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी. इसके 7 दिन बाद गली-सड़ी हालत में उसकी लाश मिली. पुलिस को पता चला तो छानबीन शुरू की. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि 21 वर्षीय गौरव एक रेस्टोरेंट में काम करता है. गौरव छात्रा के एकतरफा प्यार में पागल था. वह लगभग 3 साल से पीछा कर रहा था. इसी से तंग आकर छात्रा ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज करवा दिया था. 17 अप्रैल की देर शाम लगभग 8 बजे छात्रा जैसे ही सैलून से निकली तो गौरव उसका पीछा करने लगा. उसने छात्रा को सुनसान जगह पर रोककर शादी का दबाव बनाने लगा.
पहले सिर में मारी ईंट, फिर दबाया गला
छात्रा ने जब बार बार इनकार किया तो गौरव गुस्से में आ गया और उसने छात्रा के सिर में ईंट मार दी. इससे वह बेसुध होकर गिर गई. इसके बाद गौरव ने उसका गला घोंट दिया. छात्रा की हत्या के बाद शव को ईंटों और झाड़ियों के बीच छिपा दिया. जब शव में से बदबू उठने लगी तो लोगों का ध्यान गया. सूचना पुलिस की दो गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा, तब घटना का पता चला.
पुलिस के सामने पूछताछ में क्या बोला आरोपी?
आरोपी गौरव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि छात्रा का गला दबाने के बाद वह लगभग 10 मिनट तक वहीं मौजूद रहा, ताकि कन्फर्म हो सके कि उसकी मौत हो चुकी है. पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए हत्या के बाद आरोपी अन्य लोगों के साथ छात्रा को ढूंढ़ने का नाटक करने लगा. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा. इस हत्याकांड से जुड़ी अन्य जानकारियां भी जुटाई जाएंगी.
डीसीपी बोले- छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था आरोपी
डीएसपी हेडक्वार्टर कंवलजीत सिंह ने कहा कि छात्रा का शव मिला था, उसके पास मिले पर्स में उसका आईडी कार्ड मिला, जिससे उसकी शिनाख्त की गई. पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में गौरव नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. गौरव पर छात्रा ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था. आरोपी जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहा था. छात्रा नहीं मानी तो उसकी हत्या कर दी.