scorecardresearch
 

शकील, रोहित सांडू, विकास दुबे और असद... योगी राज में ढेर हुए ऐसे कई कुख्यात बदमाश

योगी राज में ये कोई पहला बड़ा एनकाउंटर नहीं है, इससे पहले भी सूबे में पुलिस ने कई बड़े बदमाशों को अपनी गोली का निशाना बनाया है. आइए जान लेते हैं कुछ ऐसे ही बड़े बदमाशों के खात्मे की कहानी.

Advertisement
X
शकील, विकास, रोहित और अब असद को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है
शकील, विकास, रोहित और अब असद को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद और गुलाम को एक मुठभेड़ में मार गिराया. लेकिन योगी राज में ये कोई पहला बड़ा एनकाउंटर नहीं है, इससे पहले भी सूबे में पुलिस ने कई बड़े बदमाशों को अपनी गोली का निशाना बनाया है. आइए जान लेते हैं कुछ ऐसे ही बड़े बदमाशों के खात्मे की कहानी.

Advertisement

12 जुलाई 2019 - शकील और भूरा का एनकाउंटर
कुख्यात शकील और इरफान उर्फ भूरा का मेरठ के एक इलाके में खासा आतंक था. लेकिन चार साल पहले वो दोनों बदमाश एक फ्लैट में पुलिस की गोलियों का शिकार हो गए थे. असल में उस दिन वो दोनों कलेक्शन एजेंट से 9.90 लाख की लूट करने के बाद पल्लवपुरम की पॉश कॉलोनी उदय सिटी में छिपे थे. तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में उन्होंने एक परिवार को बंधक बना रखा था. पुलिस के वहां पहुंचते ही उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. करीब 20 मिनट चली मुठभेड़ में बदमाशों ने 100 राउंड से ज्यादा गोलियां फायर की थीं. बदमाशों की गोली से इंस्पेक्टर जनक सिंह और सिपाही विकास दहिया घायल हो गए थे. इसके बाद बदमाशों की तरफ से जब फायरिंग रुक गई तो पुलिस ने फ्लैट में कांबिंग की. सीओ दौराला पुलिस टीम के साथ फ्लैट में घुसे तो उन्होंने पहले बंधक परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला फिर दोनों बदमाशों को लहूलुहान हालत में बरामद किया. दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.

Advertisement

अतीक का बेटा असद यूपी STF के एनकाउंटर में ढेर, झांसी में शूटर गुलाम भी मारा गया

16 जुलाई 2019 - रोहित सांडू और राकेश यादव का एनकाउंटर
ये वही तारीख है, जिस दिन मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी. और उस मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी फरार बदमाश रोहित सांडू और उसका दूसरा साथी राकेश यादव पुलिस की गोलियों का शिकार हो गए थे. उनके पास से पुलिस ने दो पिस्तौल और एक बाइक बरामद की थी. मुठभेड़ में मारे गए बदमाश रोहित सांडू पर एक लाख का इनाम घोषित था. जिस पर लगभग 40 अपराधिक मुकदमे दर्ज थे. जबकि मुठभेड़ में मारे गए दूसरे बदमाश राकेश यादव पर 50 हजार का इनाम था. राकेश पर 10 से ज्यादा अपराधिक मुकदमे दर्ज थे. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक दरोगा और सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गए थे. 

असल में 2 जुलाई को मुजफ्फरनगर के जानसठ कोतवाली क्षेत्र में मिर्जापुर से पेशी पर लाए गए बदमाश रोहित सांडू को उसके साथियों ने पुलिस पार्टी पर हमला करके छुड़ा लिया था और फरार हो गए थे. इस दौरान एक दरोगा की गोली लगने से मौत हो गई थी. तभी से मुजफ्फरनगर पुलिस को पुलिस अभिरक्षा से फरार एक लाख के इनामी रोहित सांडू की तलाश थी. 

Advertisement

19 फरवरी 2020 - शक्ति नायडू एनकाउंटर
पंजाब, दिल्ली और पश्चिम यूपी में खौफ का पर्याय था कुख्यात शक्ति नायडू. वो पुलिस को खुली चुनौती देता था. वो मॉडलिंग के बहाने अक्सर सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो शेयर करता था. नायडू दिल्ली स्पेशल सेल के एसीपी ललित मोहन नेगी और मेरठ में एक इंस्पेक्टर की हत्या करने की साजिश रच रहा था. इंस्पेक्टर की हत्या से इनकार करने पर उसने अपने एक साथी को भी गोलियों से भून डाला था. तीन साल पहले 19 फरवरी को पुलिस ने नायडू को एक एनकाउंटर में मार गिराया था. यूपी समेत कई राज्यों में उसका आतंक फैला था. उसके सिर पर दो लाख का इनाम था. लेकिन फिर भी वो किसी के हाथ नहीं आ रहा था. तीन राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में लगी थी. वह कहता था कि पुलिस के पास ऐसी कोई गोली नहीं है, जो नायडू को छू सके. लेकिन एनकाउंटर में मेरठ पुलिस की गोली से उसकी मौत हो गई. शक्ति नायडू के खिलाफ लूट, डकैती, सुपारी या रंगदारी के कई मामले दर्ज थे.

8 जुलाई 2020 - अमर दुबे एनकाउंटर
कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की जान लेने वाले विकास दुबे और उसके गुर्गों की तलाश तेज हो गई है. पुलिस ने बुधवार सुबह विकास दुबे के दाहिना हाथ माने जाने वाले अमर दुबे को मार गिराया गया है. हमीरपुर के मौदाहा में पुलिस और अमर दुबे के बीच एनकाउंटर हुआ, जिसमें पुलिस ने अमर दुबे को ढेर कर दिया.कानपुर में पुलिसवालों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे के गुर्गों में अमर दुबे सबसे करीबी था. इस हत्याकांड के वांछित अभियुक्तों के वायरल पोस्टर में अमर दुबे का नाम पहले नंबर पर था. एसटीएफ और हमीरपुर पुलिस ने बुधवार सुबह उसका एनकाउंटर कर दिया.हमीरपुर के एसपी श्लोक कुमार का कहना है कि अमर दुबे की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की. इस दौरान अमर ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी एनकाउंटर में वह मार गिराया गया. उसके पास से एक ऑटोमेटिक हथियार और बैग मिला है. इस एनकाउंटर में एसओ और एसटीएफ के एक कॉन्स्टेबल को गोली लगी है.

Advertisement

10 जुलाई 2020 - विकास दुबे एनकाउंटर
बिकरू हत्याकांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारा गया था. 9 जुलाई 2020 की शाम 7.30 बजे पुलिस उसे लेकर उज्जैन से कानपुर के लिए रवाना हुई थी. 10 जुलाई की सुबह करीब 6.30 बजे पुलिस का काफिला विकास को लेकर कानपुर की सीमा में दाखिल हुआ था. सुबह करीब 7 बजे कानपुर सिटी में एंट्री के दौरान तेज बारिश के चलते काफिले की एक गाड़ी पलट गई थी. पुलिस के मुताबिक, गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे ने पुलिसवालों से हथियार छीना और भागने की कोशिश करने लगा. तभी पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया. तो उसने पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश भी की. पुलिस ने कहा कि इसके बाद मौजूद जवानों ने आत्मरक्षा के दौरान गोली चलाई और विकास दुबे मारा गया. विकास दुबे के एनकाउंटर पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे. 

15 अक्टूबर 2022 - जफर एनकाउंटर
मुरादाबाद में 15 अक्टूबर 2022 को एक चर्चित एनकाउंटर हुआ था. जिसमें नामी गिरामी खनन माफिया और एक लाख इनामी जफर मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया था. उसके पांव में पैर में गोली लगी थी. दरअसल, मुरादाबाद की पाकबड़ा थाना पुलिस ने उस दिन मुठभेड़ में जफर को पकड़ा था. जफर के पैर में गोली लगी थी. इससे पहले, मुरादाबाद पुलिस उत्तराखंड के काशीपुर में जफर को गिरफ्तार करने गई थी. वहां पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था. इसके बाद जफर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. बाद में जिसे बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया था.

Advertisement

3 अप्रैल 2022 - शिवम एनकाउंटर
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने अपहरण के एक मामले का खुलासा करते हुए शिवम नाम के एक बदमाश को पुलिस मुठभेड में ढेर कर दिया था. आरोपी के कब्जे से फिरौती की रकम 29 लाख रुपये, वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की मोटर साइकिल और नाजायज असलाह बरामद किया था. इस एनकाउंटर में उप निरीक्षक वरूण पंवार भी घायल हो गए थे. दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसी दौरान अभियुक्त शिवम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. उसके कब्जे से एक बैग मिला था, जिसमें 29 लाख रुपये नकद थे. साथ ही एक पिस्टल मय एक जिन्दा कारतूस भी मिली थी. बदमाश के पास से एक मोटर साइकिल नम्बर UP14AK 1193 चोरी की थी. बता दें कि असल में 2 फरवरी 2022 को थाना ईकोटेक (प्रथम क्षेत्र) से एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. उसी मामले में पुलिस शिवम को तलाश कर रही थी.

बाप का 'शेर', चाचा का चहेता और गन कल्चर का भूत... अतीक के बेटे असद की कहानी

13 अप्रैल 2023 - असद और गुलाम का एनकाउंटर
माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद का एनकाउंटर कर दिया गया है. इसके साथ ही शूटर मोहम्मद गुलाम भी मारा गया. झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में पांच-पांच लाख के इनामी असद और मोहम्मद गुलाम को ढेर कर दिया गया है. दोनों के पास से पुलिस को विदेशी हथियार मिला है. एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा था. दूसरी तरफ यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल पांच शूटरों में से दो को ढेर कर दिया गया. यूपी एसटीएफ ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को ढेर कर दिया. इसके साथ ही उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या करने वाला मोहम्मद गुलाम भी मारा गया है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement