scorecardresearch
 

UP: बिना कपड़ों के घूमने पर मंदबुद्धि भाई को मार डाला, फिर तालाब में फेंकी डेड बॉडी

बिजनौर के स्योहारा में एक भाई ने अपने ही छोटे भाई की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह मंदबुद्धि था. और उसकी हरकतों से वह काफी परेशान था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
तालाब में मिला था पंकज का अधजला शव.
तालाब में मिला था पंकज का अधजला शव.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर से नाराज होकर तालाब के पास बैठ गया था पंकज
  • बड़े भाई ने गुस्से में ब्लेड से वार करके कर डाली हत्या

यूपी के बिजनौर में पुलिस ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी और शव जलाने की कोशिश की. पुलिस पूछचाछ में आरोपी ने बताया कि उसका भाई मंदबुद्धि था और उसकी हरकतों से वह काफी परेशान था. मामला स्योहारा के मुबारकपुर का है. दरअसल, पुलिस को यहां घड़ी के तालाब में अधजली लाश मिली थी.

Advertisement

जांच में पता चला कि यह शव 22 वर्षीय पंकज का है. जब पंकज के पिता हरपाल सिंह ने शव देखा तो उन्होंने थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की ही बात सामने आई. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी. पंकज के मोबाइल कॉल डिटेल से पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि हत्या से ठीक पहले मृतक का भाई अशोक उसके साथ था.

पुलिस ने अशोक से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने जल्द ही अपना जुर्म कबूल लिया. अशोक ने बताया कि उसका भाई मंदबुद्धि था. वह घर में सबको परेशान करता था. उसे समझाने का प्रयास करो तो वह लड़ने लगता था. घर में कई बार वह बिना कपड़ों के घूमता रहता था. 22 मई को इसी बात पर घर से नाराज होकर वह तालाब के पास जाकर बैठ गया. जब वापस लाने के लिए अशोक उसके पास गया तो वह उससे लड़ने लगा.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

इसी बात पर अशोक को गुस्सा आ गया और उसने ब्लेड से पंकज की गर्दन पर कई बार वार करके हत्या कर दी. शव को इसलिए जला दिया ताकि कोई उसे पहचान ना सके. फिर अधजली लाश को तालाब में फेंक दिया. एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजने की तैयारी है.


Advertisement
Advertisement