scorecardresearch
 

UP: सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ PHOTO डाल युवक बना रहा था भौकाल, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

UP: नित्यानंद पांडेय नामक युवक ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ अपनी फोटो शेयर की थी. तमंचे के साथ इस युवक की फोटो पर जैसे ही पुलिस की नजर पड़ी पुलिस ने इस युवक की तलाश शुरू कर दी. फिर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Advertisement
X
पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार.
पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ डाली फोटो
  • पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक युवक अपराध की दुनिया में कदम रखने ही जा रहा था, लेकिन उससे पहले पुलिस की गिरफ्त में आ गया. इस युवक ने एक बदमाश की सोहबत में आकर भौकाल बनाने की कोशिश की और तमंचे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दी. चंदौली पुलिस की नजर जैसे ही इस फोटो पर पड़ी, तो आरोपी को कट्टा समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Advertisement

जिले के बलुआ थाना इलाके के रहने वाले नित्यानंद पांडेय नामक युवक ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ अपनी फोटो शेयर की थी. तमंचे के साथ इस युवक की फोटो पर जैसे ही पुलिस की नजर पड़ी, उन्होंने युवक की तलाश शुरू कर दी. पता चला कि यह युवक चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है.

शातिर अपराधी के संपर्क में आया युवक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो पर सकलडीहा के डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह की भी नजर पड़ी, जो खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इसके बाद डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के निर्देश पर बलुआ के एसएचओ राजीव सिंह ने कार्रवाई करते हुए इस युवक को गिरफ्तार किया.

जब पुलिस ने इसे धर दबोचा और पूछताछ की तो जानकारी मिली कि यह युवक सुनील यादव नामक एक शातिर अपराधी के संपर्क में आया था. सुनील यादव इसे अपना सहयोगी बनाना चाह रहा था.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

सुनील यादव ने ही इसे तमंचा उपलब्ध कराया था, जिसके साथ इसने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. लेकिन पुलिस की तत्परता से जरायम की दुनिया की गहराई में कदम रखने से पहले ही नित्यानंद पांडेय नाम का यह युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फिलहाल पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

चंदौली सकलडीहा के डीएसपी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सुनील यादव नाम का कुख्यात बदमाश है जो अभी जमानत पर आया हुआ है. नित्यानंद पांडेय को वही शराब पिलाकर और देसी कट्टा देकर अपराध की दुनिया में लाने की कोशिश कर रहा था. नित्यानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement