scorecardresearch
 

क्राइम शो, थ्रिलर वेब सीरीज और इंटरनेट पर पुलिस से बचने तक के तरीके सीख रहे युवा

सीनियर साइकोलॉजिस्ट डॉ. आभा सिंह ने बताया कि कोरोनाकाल के बाद इंटरनेट और टीवी पर लोग दोगुना समय देने लगे हैं. ऐसे में आपराधिक मानसिकता या प्रवृत्ति वाले आइडिया लेकर अपराध को अंजाम देते हैं. नाबालिग बच्चे भी क्राइम शो, इंटरनेट, थ्रिलर मूवी और यू-ट्यूब से सीख ले रहे हैं. ऐसे बच्चों की परवरिश पर खासा ध्यान देने की जरूरत है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

दिल्ली के महरौली में श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी आफताब ने क्राइम शो देख कर शव को ठिकाने लगाने की तरकीब सीखी. आपको जानकर हैरानी होगी कि वेब सीरीज, क्राइम शो और ओटीटी के दौर में अपराधी मानसिकता वाले आइडिया लेकर युवा पुलिस से बचने तक के तरीके सीख रहे हैं. रील लाइफ से सीखी ये ट्रिक पुलिस अधिकारियों के लिए तफ्तीश को और मुश्किल बना रही है.

Advertisement

'भौकाल' वेब सीरीज देखकर किया कत्ल

जनवरी 2022 में 24 साल के शख्स की जहांगीरपुरी इलाके में 15,16 और 17 साल के तीन नाबालिगों ने सिर्फ इसलिए हत्या कर दी ताकि इलाके में उनका दबदबा रहे. पुलिस ने बताया कि 'भौकाल' नाम की वेब सीरीज देखकर ये हत्या की गई. पूछताछ में पता चला कि आरोपी अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' से काफी प्रभावित थे. आरोपियों ने ना सिर्फ हत्या कर इसे फिल्माया, बल्कि इंटनेट पर डालने वाले थे. तीनों नाबालिग खुद को बदनाम गैंग कहकर बुलाते थे. 

इंटरनेट पर आइडिया लेकर अपराध कर रहे युवा

सीनियर साइकोलॉजिस्ट डॉ. आभा सिंह ने बताया कि कोरोनाकाल के बाद इंटरनेट और टीवी पर लोग दोगुना समय देने लगे हैं. ऐसे में आपराधिक मानसिकता या प्रवृत्ति वाले आइडिया लेकर अपराध को अंजाम देते हैं. नाबालिग बच्चे भी क्राइम शो, इंटरनेट, थ्रिलर मूवी और यू-ट्यूब से सीख ले रहे हैं. ऐसे बच्चों की परवरिश पर खासा ध्यान देने की जरूरत है.

Advertisement

क्राइम शो देखकर पति ने पत्नी के 6 टुकड़े किए

दिल्ली के प्रेमनगर में 24 सितंबर 2019 को एक पति ने पत्नी की गला घोंट कर हत्या की. उसके बाद शव के 6 टुकड़े किए. इसके लिए बाकायदा उसने टीवी सीरियल देख कर आइडिया खोजे. इंटरनेट पर मर्डर और उसके बाद लाश को ठिकाने के लिए काफी रिसर्च किया. हत्या के एक हफ्ते पहले केशवपुरम इलाके से धारदार चौपड़ खरीदा. बोरे का इंतजाम किया और प्लानिंग थी कि हत्या के बाद लाश को सैप्टिक टैंक में डालेगा. उसके बाद झूठ बोल देगा कि वह किसी के साथ चली गई. हालांकि हत्या के बाद शव को काटने में उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी.

इंटरनेट से मिला आइडिया और झोंक दी मिर्ची

वाक्या 22 जुलाई 2022 का है. गाजियाबाद की मालीवाडा में जूलरी शॉप कर्मचारियों की आंख में मिर्ची पाउडर डाल कर सोने की चेन लूटने वाले बाप-बेटी और 3 लोगों को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया तो आरोपियों ने बताया कि कोरोना काल में नौकरी गई तो क्राइम वीडियो देखकर लूट करने लगे. इसके लिए उन्होंने इंटरनेट पर कुछ क्राइम शो और वीडियो देखे और वारदात करना सीखा खासकर फरारी की बाकायदा प्लानिंग की.

क्राइम शो देखा और फिरौती मांगने निकल पड़े

Advertisement

यूपी के बागपत में बिल्डर से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. आरोपियों ने रकम ना मिलने पर बेटे का अपहरण करने की धमकी दी थी. तत्कालीन एसपी प्रताप गोपेंद्र ने आरोपी बदमाशों को बड़ोद इलाके से गिरफ्तार किया था. एसपी ने साफ तौर पर बताया था कि बदमाशों ने टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' देख कर फिरौती वसूलने की योजना बनाई. दूसरे के नाम से फर्जी सिम खरीदा और फिरौती मांगी.

रोज देखे क्राइम शो, सीखी पुलिस से बचने की ट्रिक

30 जुलाई 2019 को पुलिस ने गैंगस्टर शरद पांडे को पकड़ा. उस पर 8 मर्डर और 100 से ज्यादा लूट की वारदात को अंजाम देने का आरोप था. गैंगस्टर शरद पांडे ने बताया था कि वो पुलिस से बचने की ट्रिक टीवी पर रोज आने वाले क्राइम शो को देखकर सीखता था. कभी भी कोई शो मिस नहीं करता था. क्राइम शो देखकर वह इतना इंटेलिजेंट क्रिमिनल बन गया कि क्राइम ब्रांच को उसे पकड़ने के लिए लगातार 6 महीने तक पीछा करना पड़ा. शरद पांडे के निशाने पर हमेशा महंगी एसयूवी रहती थी.

यूट्यूब से 25 दिन में सीखा जाली नोट बनाना

14 जुलाई 2022 को साहिबाबाद थाना पुलिस ने आरोपी खुशी मोहम्मद को गिरफ्तार किया. आरोपी ने बताया था कि जाली नोट बनाने की ट्रेनिंग उसने यूट्यूब से ली. उसने 25 दिन तक लगातार यूट्यूब पर वीडियो देखे, तभी इसे छापने और असली नोट के बदले फर्जी नोट मार्केट में चलाने का ख्याल आया. आरोपी को अर्थला की बीर कॉलोनी के पास बंद पड़े पेट्रोल पंप से तब गिरफ्तार किया गया जब वह एक व्यापारी से डील फाइनल होने पर सिर्फ 35000 असली नोट के बदले में ₹100000 के नकली नोट देने के लिए जा रहा था.

Advertisement

'दृश्यम' देखकर नेता ने महिला की हत्या की

बात 2019 की है. एमपी के इंदौर में एक युवती के दो साल पुराने हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया था. पुलिस ने स्थानीय नेता और उसके तीन बेटों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया और दावा किया कि आरोपियों ने मशहूर थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' (2015)  देखकर हत्याकांड की साजिश रची थी. तत्कालीन पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणचारी मिश्रा ने बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाली ट्विंकल डागरे (22 साल) की हत्या के मामले में नेता जगदीश करोतिया उर्फ कल्लू पहलवान (65), उसके तीन बेटों-अजय (36), विजय (38) और विनय (31) और उसके साथी नीलेश कश्यप (28) को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने विवाहेत्तर संबंध से कलह के चलते घटना को अंजाम दिया था.

 

Advertisement
Advertisement