हैदराबाद से कुकर वाली एक ऐसी खौफनाक मर्डर मिस्ट्री सामने आई है, जिसने लोगों को दहला कर रख दिया और पुलिस अब उस मिस्ट्री को लाख कोशिश करने के बावजूद सुलझा नहीं पा रही है. इल्जाम है कि वहां रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी गुरुमूर्ति ने अपनी पत्नी माधवी की पहले जान ले ली, उसकी लाश के टुकड़े किए, उन्हें कुकर में पकाया और फिर पास की एक लेक में फेंक कर उन टुकड़ों को मछलियों को खिला दिया.