ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का आरोपी सौरभ चंद्राकर की फरवरी में UAE में शादी हुई थी. इसके लिए वहां एक आलीशान शादी समारोह का आयोजन किया गया था. उस शादी समारोह में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया और हवाला के जरिए 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया था. अब इसका वीडियो भारतीय एजेंसियों के हाथ लगा है. जानें पूरा मामला.
Online betting app accused Saurabh Chandrakar got married in UAE in February. For this, a luxurious wedding ceremony was organized there. Many Bollywood celebrities were called to perform in that wedding ceremony and more than Rs 200 crore was paid through hawala. Now its video is in the hands of Indian agencies. Watch Video.