दिल्ली पुलिस के गिरफ्त में आए आतंकियों से मिले हथियार वैसे ही हैं जैसे ड्रोन से सीमा के पास गिराए गए थे. अब पुलिस पूरे मामलों के तार को जोड़ने को कोशिश में जुट गई है. इससे पहले बाकी दोनों आतंकियों को भी 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISI और डी कंपनी की आतंकी साजिश का भंडाफोड़ किया है. तीन राज्यों से 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. स्पेशल सेल के मुताबिक अंडरवर्ल्ड की मदद से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI त्योहारों के दौरान धमाके कराने की साजिश रच रही थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A Delhi Court has sent all six suspects, accused of planning terrorist attacks in Maharashtra, Delhi, and Uttar Pradesh during the forthcoming festival season, to a fourteen-day police custody. Watch the video for the latest updates.