पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने खुलासा करते कहा कि अफगानिस्तान में आईएसआई (ISI) मौजूद है. वहां से टेरर फाइनेंस ऑपरेट होता है. कश्मीर टेरर नेटवर्क के जरिए ड्रग्स भारत भिजवाया जाता है. जब इंडिया में वह ड्रग बिक जाता है, तो उसी के पैसे से ये लोग भारत में आतंकवाद को हवा देते हैं. आतंकवाद को फाइनेंस करते हैं. उन्होमने कहा कि हिजबुल मुजाहिदीन का संबंध पंजाब से यानि वहां के खालिस्तानियों से बनवाने की कोशिश की जा रही है. इस वीडियो में देखें और क्या बोले अधिकारी.
In a breakthrough, Delhi Police on Friday arrested five people with weapons and drugs that indicates Pakistan's intelligence agency Inter-Services Intelligence (ISI) is trying to link Khalistan movement with terrorism in Kashmir. Watch the video to know what Delhi police said.