उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट से सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की और मामले के चश्मदीद गवाह ने सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की. जिसमें वो दोनों बुरी तरह से झुलस गए. सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा में तैनात आरएसी के जवानों ने दोनों की आग बुझाई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है. ये वही लड़की है, जिसे यूपी की एक कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था. इस घटना की वजह से ये मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया. आखिर क्या है ये पूरा मामला, आजतक संवाददाता संजय शर्मा आपको बता रहे हैं.