उत्तर प्रदेश के हरदोई में शुक्रवार एक पेड़ को लेकर इस कदर विवाद हुआ कि उसमे एक 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतक का बेटा भी बुरी तरह से घायल हो गया. मृतक के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के पितौली गांव में मैनुद्दीन का मकान है. उसके बेटे निजामुद्दीन और जलालू घर के बाहर नाली की सफाई कर रहे थे. इस दौरान नाली के ऊपर से गुज़री पेड़ की डाल से नाली में गिरती पत्तियां देख निजामुद्दीन डाल को काटने का प्रयास करने लगा.
इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले दो सगे भाइयों शेखावत और शराफत और ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते झगड़ा बढ़ा और मारपीट की नौबत आ गई. इसी दौरान शराफत और शेखावत ने वहां ईंट पत्थर चलाने शुरू कर दिए. इसमें बीच बचाव करने निजामुद्दीन की मां राजूला आई.
उनके साथ भी मारपीट होने लगी, जिससे घायल हुई राजूला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. निजामुद्दीन को नाज़ुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफ़र कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. आरोपी शेखावत और शराफत की तलाश शुरू कर दी गई है.