मथुरा पुलिस ने शहर के चीनी व्यापारी के यहां पड़ी डकैती का खुलासा कर दिया.
पुलिस ने दिनदहाड़े डकैती डालने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट का माल और हथियार भी बरामद हुए है. यह मामला
पुलिस के लिए पिछले 6 दिनों से बड़ी चुनौती बना हुआ था.
मथुरा की मधुवन कॉलोनी में रहने वाले अशोक कुमार चीनी के बड़े कारोबारी हैं. 6 दिन पहले पानी पीने के बहाने एक बदमाश उनके घर में आया था. उसके पीछे उसके पांच अन्य साथी भी घर में दाखिल हो गए थे. इन लोगों ने घर में रखी लाखों की नकदी और जेवरात लूट लिए थे. घटना के बाद ये बदमाश मौके से फरार हो गए थे. तब से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. मथुरा के एसएसपी राकेश सिंह ने बताया कि दो टीमें इन बदमाशों की तलाश में जुटी थी. सर्विलांस के सहारे इन लोगों की लोकेशन मिली थी. उसी के आधार पर बीती देर रात नए बस स्टैण्ड के पास से बुलंदशहर निवासी बदमाश तरुण पुरी और रवि शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके अन्य साथी भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. पुलिस ने बदमाशों के पास से 1.5 लाख से ज्यादा की नकदी और लूटे गए जेवरात के अलावा हथियार भी बरामद किए हैं.
बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. इन बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर मथुरा के व्यापारी संगठन भी लामबंद हो रहे थे. पुलिस अब फरार बदमाशों की तलाश कर रही है.