दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके में एक चोर ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 10 लाख रुपये कैश और लाखों रुपये की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया. शातिर चोर पर ना तो किसी की नजर पड़ी और ना ही किसी ने शोर सुना, उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन का है. यहां पर दिनदहाड़े एक शातिर चोर ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 10 लाख रुपये कैश और 15 लाख के आसपास कीमत की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया. वारदात के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था. घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे.
इसी बीच चोर ने मौका पाकर घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे कैश और ज्वैलरी लेकर फरार हो गया. पीड़ित परिवार के मुताबिक जिस घर में वो लोग रहते थे उसे बनवा रहे थे. एक महीने पहले ही इस फ्लैट में किराये पर रहने आये थे. मकान बनवाने के चलते घर मे कैश रखा हुआ था. कुछ देर बाद लौटे तो घर का मेन गेट खुला पाया.
बताया जा रहा है कि चोर करीब 25 लाख रुपये के आसपास की ज्वैलरी और कैश उड़ा ले गए हैं. चोर ने बड़े ही शातिराना अंदाज में पूरी वारदात को अंजाम दिया है. किसी पड़ोसी तक को इसकी कानों-कान भनक तक नहीं लगी. चोर सीसीटीवी की नजर से नहीं बच पाया. सीसीटीवी फुटेज में चोर दो बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहा है.
इन दोनों बैगों की वजह से ही घरवालों ने सीसीटीवी फुटेज में चोर की पहचान की है. हालांकि हर बार की तरह पुलिस ने वारदात के बाद मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन चोर की सीसीटीवी कैमरे में तस्वीरें होने के बावजूद पुलिस चोर का अभी तक कोई सुराग तक नहीं लगा पाई है. वैसे पुलिस इस मामले की जांच की बात कह रही है.