यमन के अदन में राष्ट्रपति कार्यालय के बाहर गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले में 10 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अदन में राष्ट्रपति कार्यालय के बाहरी गेट के पास एक सैन्य चौकी पर विस्फोटकों से भरी एक कार में विस्फोट हो गया. आईएस ने सोशल मीडिया पर कहा कि नीदरलैंड के एक हमलावर ने इस घटना को अंजाम दिया.
बाहर के हमलावर का किया इस्तेमाल
बताते चलें कि आईएस ने यमन के राष्ट्रपति अब्दू-रब्बू मंसूर हादी और उनकी सरकार को निशाना बनाने की धमकी दी है. यमन के विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहली बार है जब इन हमलों को अंजाम देने के लिए एक दूसरे देश के हमलावर का इस्तेमाल किया है.
मस्जिद में भी हुआ था आत्मघाती हमला
इससे पहले पिछले सितंबर में यमन की राजधानी सना में एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में करीब 25 लोगों की मौत हो गई थी. ईद-उल-अजहा की छुट्टी में नमाज के दौरान अल बलिली मस्जिद में दो धमाके हुए थे. इसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे.
पाकिस्तान: चार पुलिसकर्मियों की हत्या
पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में तालिबान के संदिग्ध आतंकवादियों ने चार पुलिसकर्मियों को मार डाला. आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने ईमेल भेजकर इस हमले की जिम्मेदारी ली है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
मिस्र: विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत
मिस्र के अशांत उत्तरी प्रांत सिनाई में पुलिस के एक वाहन में बम विस्फोट में दो पुलिसकर्मी मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए. गृह मंत्रालय ने कहा कि विस्फोट अल आरिश शहर में उस समय हुआ जब पुलिसकर्मी अपने वाहन में सवार होकर जा रहे थे.