मध्य प्रदेश के मुरैना में एक बाप द्वारा अपनी नाबालिग बेटी की इज्जत तार-तार कर देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है. पुलिस ने पीड़ित बेटी की शिकायत पर आरोपी बाप के खिलाफ रेप और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मोदनी गांव का बनवारी सिंह सिकरवार (48) अपनी ही बेटी (10) के साथ रेप किया करता था. इस बात की जानकारी उसकी मां और बहन को भी थी, लेकिन वे उसकी सहायता नहीं करते थे. अपनी नर्क भरी जिंदगी से तंग आकर पीड़िता ने अपने मामा की सहायता ली.
उसने मामा के साथ आकर जनसुनवाई में अपने पिता के खिलाफ शिकायत कर दी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक अंजुलता पटले को सौंपी गई. उनकी जांच में पीड़िता के आरोपों की पुष्टि हो गई. पीड़िता की मां और बड़ी बहन ने भी अपनी गवाही दी.
पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना ने बताया कि सबूतों, गवाहों और पीड़िता की मेडिकल जांच से उसके साथ हुई हैवानियत की पुष्टि हुई है. इसके बाद आरोपी पिता के खिलाफ रेप और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले की जांच की जा रही है.