scorecardresearch
 

यूपी: बच्चे की गला घोंट कर हत्या, मंदिर के पास मिला शव

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के जमुका गांव में दस साल के बच्चे की गला घोंट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बच्चे का शव बुधवार की सुबह एक मंदिर के पास से बरामद किया है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की घटना
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की घटना

Advertisement

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के जमुका गांव में दस साल के बच्चे की गला घोंट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बच्चे का शव बुधवार की सुबह एक मंदिर के पास से बरामद किया है. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस अधीक्षक केबी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि बृजेश का तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला दस साल का बेटा मंगलवार की शाम रहस्यमय तरीके से अपने दरवाजे से खेलते वक्त गायब हो गया था. बुधवार सूचना मिली कि उसका शव गांव में बने मंदिर के पास पड़ा है.

लोगों ने परिजनों के साथ ही पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बच्चे का गला दुपट्टा से कसा हुआ था और चेहरे पर चोट के निशान थे. परिजनों ने किसी से रंजिश न होने की बात कही है. इस मामले की जांच जारी है.

Advertisement

बताते चलें कि हाल ही में जिले में एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान मिटाने के लिए हमलावरों ने उसका चेहरा भी कुचल दिया था. हत्या की यह वारदात शाहजहांपुर के मिर्जापुर थानाक्षेत्र में हुई थी.

थाना प्रभारी प्रभुकांत ने बताया था कि 58 वर्षीय आसाराम को बीती रात गांव के ही कुछ लोग अपने साथ ले गए थे. गांव से बाहर करीब एक किलोमीटर दूर जाने के बाद उन लोगों ने आसाराम पर ताबडतोड गोलियां बरसा दीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.

उन्होंने बताया था कि आसाराम को मारने के बाद हमलावरों ने उसका शव क्षतविक्षत कर दिया ताकि उसकी पहचान ना होने पाए. पुलिस अधिकारी ने बताया था कि इस संबंध में पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. सभी आरोपी अभी फरार हो गए थे.

Advertisement
Advertisement