scorecardresearch
 

10 साल की बच्ची को 26 साल के युवक से हुआ 'जानलेवा' इश्क

देश की राजधानी दिल्ली में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा और हैरान-परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चौथी क्लास में पढ़ने महज 10 साल की बच्ची और 26 साल के युवक को एक-दूसरे से मोहब्बत हो गई. परिजनों के समझाने के बाद दोनों खुदकुशी कोशिश कर डाली. इसमे युवक को अपने दोनों पैर गंवाने पड़े, जबकि लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई.

Advertisement
X
दिल्ली के नरेला इलाके की घटना
दिल्ली के नरेला इलाके की घटना

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा और हैरान-परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चौथी क्लास में पढ़ने महज 10 साल की बच्ची और 26 साल के युवक को एक-दूसरे से मोहब्बत हो गई. परिजनों के समझाने के बाद दोनों खुदकुशी कोशिश कर डाली. इसमे युवक को अपने दोनों पैर गंवाने पड़े, जबकि लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना दिल्ली के नरेला इलाके की है. मोहब्बत की इस अजीबो गरीब दास्तान पर शायद ही किसी को यकीन आए, लेकिन ये सच है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि इस सनसनीखेज प्रेम कहानी के असली किरदारों की हरकत खुद बयान कर रही है. दोनों की उम्र और समझ में बड़ा फर्क होने के बाद भी दोनों एक-दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं.

Advertisement

इनके परिवार वालों ने जब इन्हें इनकी नासमझी के बारे में समझाने की कोशिश की तो दोनों ने साथ मरने के लिए ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. इसमें 26 वर्षीय युवक की दोनों टांगे कटकर अलग हो गईं, जबकि 10 साल की लड़की भी घायल हो गई. घायल युवक की कटी टांगों को अब कभी नहीं जोड़ा जा सकता. घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. नरेला के स्वतंत्र नगर में एक ही मकान में अलग-अलग कमरों में किराए पर रहते हैं. बच्ची चौथी क्लास की छात्रा है. हैरान करने वाला ये हादसा रक्षाबंधन की शाम को दिल्ली के नरेला रेलवे स्टेशन पर हुआ. इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों को लगा कि घायल हुए दोनों लोग बहन भाई हैं, लेकिन मामला कुछ और ही निकला.

लोगों जब इनकी इस हरकत के पीछे का असली सच मालूम हुआ तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. बरहाल घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद LNPJ अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जीआरपी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. महज 10 साल की बच्ची का इस तरह से बहक जाना और ऐसा कदम उठा लेना बहुत ही बड़ी और गंभीर चिंता का विषय है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement