बाल यौन शोषण के मुकदमे का सामना कर रहे ब्रिटेन के 101 वर्षीय व्यक्ति को देश के कानूनी इतिहास का सबसे उम्रदराज आरोपी माना जा रहा है. आरोपी पर एक लड़की और दो लड़कों सहित तीन बच्चों का यौन शोषण करने का आरोप है. इनमें से एक उस समय केवल सात साल का था.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बकिंघम निवासी राल्फ क्लार्क ने अपने ऊपर दर्ज सभी 31 मामलों से इंकार किया है. उसके तहत उन पर 1974 से 1983 के बीच एक लड़की और दो लड़कों सहित तीन बच्चों का यौन शोषण करने का आरोप है. इनमें से कई बच्चे इतने कम उम्र के थे लोग हैरान हैं.
एक अभियोजक ने कार्रवाई के शुरुआत में जूरी सदस्यों को बताया कि इन पीड़ितों ने पिछले साल अगस्त में एक पुलिस थाने में अपने साथ हुए गंभीर यौन शोषण का खुलासा करते हुए क्लार्क के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पूर्व ट्रक चालक को उसकी उम्र और स्वास्थ्य की स्थिति के कारण जमानत दे दी गई थी.
अदालत ने दो सप्ताह की कार्रवाई के दौरान प्रति दिन चार घंटे के लिए सबूतों और गवाहों को सुना था. अभियोजक ने हालांकि इस बात पर जोर देकर कहा है कि कार्रवाई के दौरान आरोपी के लिए उम्र कोई बाधा नहीं होनी चाहिए. इसलिए इसके खिलाफ कड़े से कड़े कानून के तहत सजा देनी चाहिए.