scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीरः पुंछ में भीषण सड़क हादसा, 11 लोग घायल, 4 गंभीर

पुलिस के मुताबिक, ये सभी लोग टाटा सूमो गाड़ी में सवार थे. ये हादसा उस समय हुआ जब सूमो में सवार ये लोग बेहरा से मेंढर की ओर जा रहे थे. बरवाला के पास सूमो चालक एक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में लुढ़क गई.

Advertisement
X
इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं
इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेहरा से मेंढर की ओर जा रहे थे यात्री
  • बरवाला के पास चालक ने खोया नियंत्रण

पुंछ में गुरुवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में 11 लोग घायल हो गए. इस भीषण हादसे में घायल चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को मेंढर स्थित अस्पताल भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल चार मरीजों को मेडिकल कॉलेज राजौरी भेज दिया गया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, ये सभी लोग टाटा सूमो गाड़ी में सवार थे. ये हादसा उस समय हुआ जब सूमो में सवार ये लोग बेहरा से मेंढर की ओर जा रहे थे. बरवाला के पास सूमो चालक एक मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में लुढ़क गई.

ब्लॉक मेडिकल आफिसर मेंढर डॉक्टर परवेज खान ने बताया कि 7 घायलों की हालत स्थिर है, वहीं जीएमसी राजौरी भर्ती किए गए घायलों की अभी पहचान जाहिर नहीं की गई है.

डॉक्टर योगिता ने ही कराई थी यूपी में कोरोना पेशेंट की पहली डिलीवरी

वहीं, इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सूमो चालक कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहा था. उसने क्षमता से अधिक लोग बैठाए हुए थे. एसएचओ मेंढर ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

Live TV

Advertisement
Advertisement