देश की राजधानी में बच्चों के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे. रविवार को नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से शालीमार बाग थाना एरिया में गोल्फ कोर्स की झाड़ियों में 11 साल के एक बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के DCP ने जरूर इस मामले में मीडिया से दूरी बनाए रखी.
पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया है और आरोपी से पूछताछ जा रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने बच्चे की हत्या क्यों की. आरोपी अकेला था या उसके साथ कोई और भी था.
हालांकि अभी बच्चे की हत्या की वजह रहस्य ही बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने बच्चे के साथ कुकर्म किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अकेला दिल्ली में रहता है और मजदूरी करता है.
पुलिस ने बताया कि बच्चा शनिवार की शाम गायब हुआ. शालीमार बाग में हैदरपुर नहर के किनारे मृत बच्चे का गरीब परिवार किराए के मकान में रहता है. चौथी क्लास में पढ़ने वाला बच्चा मोहल्ले के दूसरे बच्चों के साथ घर से बाहर खेल रहा था.
तभी नशे में धुत एक शख्स ने बच्चे से दुकान से कुछ सामान मंगवाया. इसके बाद उसने बच्चे को लालच दिया कि वह उसे दुकान से खाने की कुछ चीजें दिलवाएगा. बच्चा लालच में आ गया और उस अनजान शख्स के साथ जाने लगा.
तभी साथ खेल रहे दूसरे बच्चों ने भाग कर उसके घर वालों को बताया कि कोई अंकल उसके दोस्त को ले जा रहे हैं. सभी लोग दौड़े लेकिन तब तक बच्चा गायब था. घरवालों के लाख ढूंढने के बावजूद न तो बच्चा मिला और न उसे ले जाने वाला शख्स.
सुबह तक परिजन बच्चे को तलाशते रहे, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. फिर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने दूसरे बच्चे के बताए हुलिए के आधार पर इलाके में ही आरोपी की तलाश की तो जल्द ही वह नशे की हालत में मिल गया.
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और बताया कि उसने बच्चे की हत्या कर भलस्वा डेयरी इलाके में स्थित गोल्फ कोर्स में झाड़ियों के पीछे उसकी लाश को फेंक दिया है.
दरअसल इस गोल्फ कोर्स ग्राउंड में काफी झाड़ और जंगल है. गोल्फ कोर्स पर कुछ गार्ड जरूर सरकार की तरफ से तैनात हैं, लेकिन गार्ड अंदर ही रहते हैं. जबकि किनारे उग आई झाड़ियों और जंगली इलाके में आसपास के शराबी और नशेड़ी घूमते रहते हैं. इसी का फायदा उठाकर नशेड़ी ने मासूम की हत्या कर आसानी से वहां फेंक चला गया.