11वीं की छात्रा सोनम ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या के पीछे की वजह एक टीचर को बताया है.
यह मामला पूर्वी दिल्ली के खोड़ा का है. सोनम, गाजीपुर इलाके के राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय की छात्रा थी. हालांकि सोनम पढ़ने में ठीक-ठाक थी. लेकिन फिर ऐसा स्कूल में क्या हुआ कि वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हो गई. सोनम ने घर के अंदर ही फांसी लगा ली.
खत में किया खुलासा
सुसाइड करने से पहले सोनम ने अपने माता-पिता के नाम एक खत लिखा, जिसमें उसने बताया कि वह ऐसा अपनी टीचर से परेशान होकर कर रही है. सोनम ने सुसाइड नोट में लिखा कि स्कूल में पढ़ाने वाली कृति मैम ने उसकी क्लास में सबके सामने अपमान किया. उनके इस अपमान के बाद मैं दोबारा स्कूल नहीं जा सकती. मेरी गलती ना होने के बावजूद मेरे साथ गलत व्यवहार किया गया. इसलिए मैं आप सब से दूर जा रही हूं. आपकी सोनम...
इसके बाद सोनम ने घर के अंदर फांसी लगा ली . उधर घर वालों का कहना है कि शिक्षक कृति ने सोनम को सब के सामने प्रताड़ित किया और उसका अपमान किया. जबकि गलती उनकी बेटी सोनम की थी ही नहीं. दरअसल, कक्षा में दो सोनम हैं और दूसरी सोनम की गलती होने पर, इसे डांट पड़ गई. दूसरी सोनम के अंक कम थे और टीचर को समझने में भूल हुई और उसने सोनम समझकर छात्रा को खरी खोटी सुना दी. उधर, खोड़ा पुलिस चौकी ने टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. आरोपी शिक्षिका कृति मैथ्स की टीचर हैं.
सवालों से बचती रही टीचरआजतक की टीम ने सोनम के क्लास की दूसरी सोनम से बात की. सोनम ने बताया कि टीचर ने एक सवाल का जवाब देने को कहा था, मुझे लगा कि वो मुझे कह रही हैं. लेकिन फिर लगा कि मुझे नहीं दूसरी सोनम को कह रही हैं. इस बारे में जब हमारी टीम ने कृति टीचर से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.