अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों के एक गुट पर हवाई हमला किया गया. जिसमें मंगलवार को 12 सशस्त्र आतंकी ढेर हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए.
एक सरकारी अधिकारी ने इस हमले के बारे में जानकारी दी. सरकारी अधिकारी अत्ताउल्ला खोगियानी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों के एक मानव रहित विमान (ड्रोन) ने नांगरहार प्रांत के अचिन जिला स्थित आईएस के ठिकानों पर निशाना साधकर हमला किया.
इस हवाई हमले के परिणामस्वरूप मौके पर मौजूद 12 आतंकी मारे गए और दो घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, सुरक्षा कर्मियों और नागरिकों में से कोई हताहत नहीं हुआ है.
हालांकि इस हमले के बाद से अब तक नांगरहार प्रांत में सक्रिय आईएस आतंकियों की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सुरक्षा बल पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.