चंडीगढ़ से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक सौतेला बाप अपनी बेटी का पिछले कई महीनों से रेप कर रहा था. जिसके बाद बच्ची गर्भवती हो गई और उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया.
मामला चंडीगढ़ का है, जहां एक सौतेला पिता 12 साल की छोटी बच्ची का रेप करता था. पीड़ित बच्ची को आरोपी न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रुप से भी टॉर्चर करता था. मामला जनवरी के महीने में उजागर हुआ जब बच्ची की शिक्षिका ने उसके पेट में अप्राकृतिक परिवर्तन देखा. स्कूल ने बच्ची की मां को बूलाया और उसे पूरा मामला समझाया. जिसके बाद पीड़िता की मां उसको चेकअप के लिए मोहाली के अस्पताल में ले गई, जहां डॉक्टर ने उसके गर्भवती होनी की पुष्टि की.
कांउसलिंग के बाद पता चला की उसका सौतेला पिता, पीड़िता की मां की गैरमौजूदगी में छोटी बच्ची से रेप करता था. दरअसल, पीड़िता की मां ने अपने पति को खोने के बाद दूसरी शादी की थी. मामले के उजागर होने के बाद आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पुछताछ में आरोपी ने शराब पीकर बच्ची के साथ रेप करने का बात को स्वीकारा है.
मोहाली जिला प्रशासन ने पीड़िता को संरक्षण गृह को सौंप दिया था, जिसने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. पीड़िता की जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने डिलीवरी डेट से एक हफ्ते पहले ही ऑपरेशन करने का फैसला किया था. सोमवार की रात पीड़िता ने एक लड़के को जन्म दिया.
फिलहाल नवजात को किसी दंपति को गोद दिया जाएगा. राज्य सरकार ने पीड़िता को पुनर्वास के लिए सुधार गृह या आनाथालय भेजने पर अभी तक फैसला नहीं किया है.