यूपी के बाराबंकी में 13 साल की एक बच्ची के रेप के बाद प्रेग्नेंट होने का एक सनसनीखेज मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. पीड़ित बच्ची के पिता ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल कर बच्ची का गर्भपात कराने की इजाजत मांगी है. इसी साल 17 फरवरी को बच्ची के साथ रेप हुआ था. इसका खुलासा उसके प्रेग्नेंट होने के बाद हुआ है.
कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति को सीनियर डॉक्टरों की एक टीम गठित कर बच्ची का एक्जामिनेशन कराने और जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. डॉक्टरों की टीम इस बात की भी तस्दीक करेगी कि गर्भपात के लिए बच्ची के शारीरिक या दिमागी तौर पर इसके लिए तैयार है या नहीं. उसकी जान को खतरा तो नहीं है.
कोर्ट के आदेश के बाद पीड़ित बच्ची को गुरूवार को किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के क्वीन मेरी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. तीन डॉक्टरों की टीम 15 सितंबर तक हाईकोर्ट मे इस बाबत अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. चिकित्सा अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि पीड़िता को एडमिट करके उसका परीक्षण किया जा रहा है. डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम बना दी गई है.
क्या है पूरा मामला
बताते चलें कि बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में बीते 17 फरवरी को रिश्तेदार के यहां शादी में गई 13 साल की बच्ची से एक दबंग युवक ने रेप कर दिया. डर की वजह से बच्ची ने किसी से कुछ नहीं बताया. लेकिन आठ जुलाई को पेट में दर्द होने पर बच्ची को डॉक्टर को दिखाया गया. वहां पता चला कि 21 हफ्ते का गर्भ उसके पेट में पल रहा है. परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले में परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ बाराबंकी के मसौली थाने में एक मुकदमा भी दर्ज कराया है. इसके बाद बच्ची के पिता ने कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए अपनी बच्ची का गर्भपात कराए जाने की मांग की है. वहां कोर्ट ने बच्ची की जान की सुरक्षा के आधार पर डॉक्टरों से 15 सितंबर तक रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. ऐसा ही एक मामला गुजरात में सामने आ चुका है.